रांची : व्हाट्सएप पर लिखा आत्महत्या का स्टेटस फिर कमरे में फांसी पर लटक कर दे दी जान

दर्दनाक. लोहरा कोचा में मानसिक परेशानी से जूझ रहे छात्र का दुखद अंत रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के लोहरा कोचा में किराये के मकान में रहनेवाले विशाल कुमार ने आत्महत्या कर ली. उसका शव फंदे के सहारे कमरे में लटका मिला. वह संत पॉल कॉलेज में इंटर का छात्र था और मूल रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2019 5:18 AM
दर्दनाक. लोहरा कोचा में मानसिक परेशानी से जूझ रहे छात्र का दुखद अंत
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के लोहरा कोचा में किराये के मकान में रहनेवाले विशाल कुमार ने आत्महत्या कर ली. उसका शव फंदे के सहारे कमरे में लटका मिला.
वह संत पॉल कॉलेज में इंटर का छात्र था और मूल रूप से रामगढ़ के दिघवार का रहने वाला था. शनिवार को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने जब छात्र के मोबाइल की जांच की, तब पाया कि उसने शनिवार की सुबह ही व्हाट्सएप में आत्महत्या से संबंधित स्टेटस लगा रखा है. इसमें उसने लिखा है कि आई हेट माई लाइफ. मुझे सुसाइड करना है. मेरी पढ़ाई बस अब खत्म.
और नहीं सह सकता. स्टेट्स में लिखी बातों से पुलिस और स्थानीय लोगों को आशंका कि वह मानसिक परेशानी से गुजर रहा था. संभवत: उस पर पढ़ाई का दबाव होगा. इसी परेशानी से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली होगी. पुलिस ने जांच के लिए मोबाइल भी जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि घटना से पहले उसने अपनी मां से अपनी बार बात भी की थी. लेकिन छात्र ने अपनी मां को इस बात का एहसास तक नहीं होने दिया कि वह आत्महत्या करने वाला है.
अनहोनी की आशंका पर तोड़ा गया कमरे का दरवाजा : पुलिस ने घटना की जांच के दौरान मकान मालकिन से भी घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस को बताया गया कि जिस कमरे में विशाल रहता था, उसमें दो और छात्र रहते थे. विशाल ईद से पहले ही लोहरा कोचा में रहने आया था. वह शुक्रवार की रात अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा था. फिर मकान मालकिन ने शनिवार की सुबह में भी उसके कमरे में बाहर से दरवाजे पर ताला लटका देखा. कुछ घंटे बीत दिन जाने के बाद उन्हें दरवाजा पर बाहर से ताला लटका नहीं दिखा. हालांकि उसका कमरा अंदर से बंद था.
जब वह दिन में काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो किसी अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. अंदर जाने पर लोगों ने देखा कि विशाल फंदे से लटका हुआ है. उसके साथ रहने वाले दो अन्य युवक भी कमरे में नहीं थे. इधर, पुलिस विशाल के कमरे में रहनेवाले उन दोनों युवकों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि उन्हें घटना के संबंध में जानकारी थी या नहीं.
पिता बोले : इकलौता बेटा था, आत्महत्या क्यों की, पता नहीं
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर छात्र के पिता राजेंद्र कुमार भी लोहराकोचा पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि विशाल कुमार उनका इकलौता बेटा था. उसने आत्महत्या क्यों की, इसके बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं है. उसने कभी किसी परेशानी या पढ़ाई का दबाव होने की जानकारी परिजनों को नहीं दी. इस मामले में पुिलस ने पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर िलया है.
इधर…कमरे में फंदे से लटका मिला सिरम टोली के पाहन का शव
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के न्यू गार्डेन सिरम टोली निवासी पाहन राहुल हंस का शव उसके कमरे में शनिवार को फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची, तब शव को नीचे उतारा गया.
पुलिस के अनुसार राहुल हंस पाहन के अलावा मजदूरी का काम भी करता था. उसके भाई के बयान पर मामले में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया गया है. वह पारिवारिक विवाद के कारण कुछ दिनों से तनाव में था. जिसके कारण वह कम बातचीत करता था. वह शनिवार को कमरे से काफी देर तक बाहर नहीं निकला. तब परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. जब परिजन उसके कमरा में पहुंचे, तब उसे फंदे से लटका देखा़

Next Article

Exit mobile version