26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पावर ब्लॉक के कारण हटिया-टाटानगर हटिया सहित तीन ट्रेनें आज रद्द रहेंगी

रांची : टाटानगर यार्ड के प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन तथा चार व पांच पर रविवार को फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. इसको लेकर सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक पावर ब्लाॅक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 58662-58661 हटिया-टाटानगर-हटिया पैसेंजर, ट्रेन संख्या 58024-58023 बड़काकाना-टाटानगर-बड़काकाना पैसेंजेर व ट्रेन संख्या 58032-58031 टाटानगर-चकुलिया-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी. […]

रांची : टाटानगर यार्ड के प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन तथा चार व पांच पर रविवार को फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. इसको लेकर सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक पावर ब्लाॅक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 58662-58661 हटिया-टाटानगर-हटिया पैसेंजर, ट्रेन संख्या 58024-58023 बड़काकाना-टाटानगर-बड़काकाना पैसेंजेर व ट्रेन संख्या 58032-58031 टाटानगर-चकुलिया-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी.
जो ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी
ट्रेन संख्या 58114/58113 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर चक्रधरपुर तक ही आयेगी व जायेगी. ट्रेन चक्रधरपुर-टाटानगर-चक्रारपुर के बीच रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 58103/58104 टाटानगर-बरबिल-टाटानगर पैसेंजर चाईबासा तक ही आयेगी व जायेगी. ट्रेन चाईबासा-टाटानगर-चाईबासा के बीच रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 13511/13512 टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर एक्स चांडिल तक आयेगी व जायेगी. ट्रेन चांडिल-टाटानगर-चांडिल के बीच रद्द रहेगी.
दक्षिण-पूर्व रेलवे को मिलेगा गोविंद वल्लभ पंत शील्ड
रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे को गोविंद वल्लभ पंत शील्ड से नवाजा जायेगा. रेल मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में किये गये कार्यों को लेकर यह घोषणा की है.
यह पुरस्कार मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जोनल लेवल पर दिया जाता है. वहीं दक्षिण-पूर्व रेलवे को सिग्नल एंड टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग व सिविल इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन शील्ड भी मिलेगा. यह पुरस्कार सात जुलाई को मुंबई में होनेवाले राष्ट्रीय रेल सप्ताह पुरस्कार कार्यक्रम में दिया जायेगा. पुरस्कार दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पीएस मिश्रा रेल मंत्री पीयूष गोयल से प्राप्त करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें