रांची : 17 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला 2019 का उदघाटन करेंगे मुख्यमंत्री, मदद के लिए तैयार रहेंगे सहायता केंद्र

स्थानीय कलाकार कावंरियों का करेंगे मनोरंजन 17 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला 2019 का उदघाटन मुख्यमंत्री करेंगे रांची : राजकीय श्रावणी मेला 2019 का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे़ देवघर में 17 जुलाई से शुरू हो रहे दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2019 6:07 AM
स्थानीय कलाकार कावंरियों का करेंगे मनोरंजन
17 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला 2019 का उदघाटन मुख्यमंत्री करेंगे
रांची : राजकीय श्रावणी मेला 2019 का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे़ देवघर में 17 जुलाई से शुरू हो रहे दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए राज्य स्तर पर कई तरह के प्रयास किये गये जा रहे हैं.
हेल्प डेस्क के माध्यम से जहां लोगों की समस्याएं हल होंगी, वहीं कावंरियों को इसके माध्यम से हर तरह की सुविधा देने को लेकर खास ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए सरकार के स्तर पर कुंभ की तर्ज पर सुविधाएं विकसित करने का प्रयास चल रहा है.
देवघर और बासुकीनाथ, दोनों जगहों पर स्थायी शिविरों के अंदर शाम 6 बजे से रात के 10 बजे तक मनोरंजन की विशेष व्यवस्था होगी. हर दिन कांवरियों को धार्मिक कथा वाचकों की उत्तम वाणी सुनने का मिलेगी, वहीं वीकेंड के दौरान मनोरंजन जगत के जाने-पहचाने चेहरे शिविर में ठहरे कावंरियों की थकान मिटायेंगे.
हेल्प डेस्क से मिलेगी जानकारी : अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र के माध्यम से मेले से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी देने के लिए फीचर्स होंगे.
जेटीडीसी के अनुसार इसमें ट्रेन और बस स्टेशनों से जुड़ी जानकारी के अलावा किस दिन कितने कावंरिया जल चढ़ाने वाले हैं, इसका भी पता चलेगा. यहां से यात्रियों को झारखंड, खासकर देवघर शहर के आसपास और शहर के भीतर सभी रेलवे सुविधाएं, मेला जोन, महत्वपूर्ण होटल, बस स्टैंड आदि की जानकारी लेने में भी मदद मिलेगी.
पर्यटकों की सुविधा के लिए 15 जगहों पर बनेगा अस्थायी सूचना केंद्र : 15 जगहों पर अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र स्थापित होंगे. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी समय और स्थान पर सुविधाजनक रूप से जानकारी मिल सके. यहां से स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं यानी पार्किंग स्थल, रिफ्रेशमेंट रूम, कावंरिया पहुंच मार्ग, प्रतीक्षा कक्ष, बुक स्टॉल, खाद्य प्लाजा, एटीएम, ट्रेन पूछताछ इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाएगी.
प्रोफेशनल के जिम्मे होगा संचालन का काम, डॉक्यूमेंट्री का होगा प्रसारण
श्रावणी मेला में आने वाले लोगों के लिए सुविधाएं विकसित करने की जिम्मेदारी निजी पीआर एजेंसी के जिम्मे होगी. इसके माध्यम से गेरुआ वस्त्र धारियों को विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं गतिविधियों के समय, स्थान एवं पर्यटकों की जानकारी सहज रूप से प्राप्त हो सकेगी. डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का भी प्रसारण होगा. इससे श्रावणी मेले से जुड़ी वीडियो कवरेज, टाइम लैप्स और ड्रोन कैमरा फुटेज को भी देखा जा सकेगा.
अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करना लक्ष्य
श्रावणी मेला-2019 में प्रदेश की समृद्धशाली सांस्कृतिक परंपरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने की दृष्टि से इस तरह की तैयारी की जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को कुंभ मेले की तर्ज पर भाग लेने के लिए आकर्षित करना है.
अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र
जेटीडीसी टीआइसी सेंटर रांची, बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, खादगढ़ा, रांची, आर मित्रा हाइस्कूल, देवघर, सुल्तानगंज कावंरिया मार्ग, दुमका कावंरिया मार्ग, सरासनी कावंरिया मार्ग, खजूरिया कावंरिया मार्ग, सिंहवा कावंरिया मार्ग, बासुकीनाथ बस स्टैंड, दुमका रेलवे स्टेशन, जसीडीह रेलवे स्टेशन, बाबा बैद्यनाथ रेलवे स्टेशन, होटल नटराज विहार, देवघर, शिवगंगा तालाब, देवघर, जलाशर पौंड, देवघर
यहां स्थापित होंगे हेल्प डेस्क
रांची रेलवे स्टेशन, रांची एयरपोर्ट, देवघर रेलवे स्टेशन, दुमका बस स्टैंड सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन, बिहार, पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन, बिहार

Next Article

Exit mobile version