रांची : सितंबर में 15 हजार आवासों में होगा गृह प्रवेश: मुख्यमंत्री रघुवर दास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सितंबर में 15 हजार शहरी आवासों का गृह प्रवेश एक साथ कराया जायेगा. मंत्री, सांसद, विधायक अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही 34333 स्वीकृत नये आवासों का भूमि पूजन भी एक साथ पूरे राज्य में होगा. श्री दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2019 6:41 AM
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सितंबर में 15 हजार शहरी आवासों का गृह प्रवेश एक साथ कराया जायेगा. मंत्री, सांसद, विधायक अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही 34333 स्वीकृत नये आवासों का भूमि पूजन भी एक साथ पूरे राज्य में होगा. श्री दास ने यह बातें शनिवार को प्रोजेक्ट भवन में नगर विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कही.
जरूरत पड़े तो नियमों का करें सरलीकरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं भी घर बनाने में देरी की खबर न आये. जरूरत हो तो नियमों काे सरल करें. नींव खोदने वालों को पहली किस्त अवश्य मिल जाये. अगली किस्त भी इसी प्रकार मिलती रहे. फोटो अपलोड करने के साथ किस्त आ जाये, इसे सुनिश्चित करें. लाभुक को भी फोटो अपलोड करने का पावर दें. इसमें कोताही होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.
श्री दास ने कहा कि साहेबगंज में गंगा नदी पर बन रहे बंदरगाह का निर्माण जल्द पूर्ण करें. सितंबर में इसका उद्घाटन किया जायेगा. साथ ही वहां बन रहे सात घाटों का काम भी सितंबर तक पूर्ण हो जायेगा. बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के आग्रह पर निर्णय लिया गया कि अब ट्रेड लाइसेंस का नवीकरण हर 10 साल में कराना होगा. साथ ही देरी होने पर रोजाना 10 रुपये का फाइन अब नहीं लगेगा. इसे अब 20 रुपये प्रति माह कर दिया गया है. अभी दिसंबर तक बिना फाइन दिये लोग नवीकरण करा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version