11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 35 ब्लॉक में सितंबर से शुरू होगी बाइक एंबुलेंस सेवा : रघुवर दास

मुख्यमंत्री ने की विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा हर ब्लॉक में पांच-पांच बाइक एंबुलेंस रहेगी झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में क्लिनिक लगाने का निर्देश दिया गया टॉल फ्री नंबर 12555 के साथ कॉल सेंटर शुरू होगा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि वैसे ब्लॉक जो सुदूर क्षेत्रों में हैं, वहां सितंबर से बाइक […]

मुख्यमंत्री ने की विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा
हर ब्लॉक में पांच-पांच बाइक एंबुलेंस रहेगी
झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में क्लिनिक लगाने का निर्देश दिया गया
टॉल फ्री नंबर 12555 के साथ कॉल सेंटर शुरू होगा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि वैसे ब्लॉक जो सुदूर क्षेत्रों में हैं, वहां सितंबर से बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू की जायेगी. इसके लिए 35 ब्लॉक चिह्नित किये गये हैं, जहां पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण बड़े वाहन से मरीज को लाना संभव नहीं है. हर ब्लॉक में पांच-पांच बाइक एंबुलेंस रहेगी. इसके लिए सीएसआर से फंड की व्यवस्था की जायेगी.
श्री दास ने यह बातें शनिवार को प्रोजेक्ट भवन में स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर काम किया है. कई मानकों पर देश भर में पिछड़े राज्यों की श्रेणी में आनेवाले झारखंड में स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी सुधार हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में क्लिनिक लगाने का निर्देश दिया है. इसकी शुरुआत अगस्त से की जायेगी. इस क्लिनिक में सामान्य जांच के साथ ही ओपीडी की सुविधा रहेगी. जिन मरीजों को इससे बेहतर इलाज की जरूरत होगी, उन्हें क्लिनिक द्वारा दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जायेगा.
पंचायत भवन में चलायें योग केंद्र
श्री दास ने कहा कि योग के माध्यम से हम बीमारियों से बच सकते हैं. पहले की तुलना में लोगों में योग के प्रति जागरूकता आयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए इस वर्ष रांची को मुख्य कार्यक्रम के लिए चुना. राज्य के सभी पंचायत भवनों में योग कक्षा चलायें. इससे गांव-गांव में योग से लोग जुड़ेंगे.
सरकार उपलब्ध करायेगी गोल्डेन कार्ड
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 36.65 लाख लाभुकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड मिला है. पूरे देश में झारखंड तीसरे स्थान पर है. हमें पूरे देश में इस योजना में मिसाल कायम करनी है. जिन लोगों को गोल्डेन कार्ड नहीं मिला है, सरकार उन्हें अपने खर्च पर गोल्डेन कार्ड उपलब्ध करायेगी. 15 जुलाई से अभियान चलाकर सबका गोल्डेन कार्ड बनने का काम शुरू किया जायेगा.
अस्पतालों की सूरत सुधारें
मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे-छोटे काम कर अस्पतालों की सूरत सुधारी जा सकती है. सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर 31 जुलाई तक अस्पतालों के कचरे को साफ करायें.
साथ ही वहां खराब बेड, गद्दे आदि की नीलामी करें. रंग रोगन करायें. यह भी निर्देश दिया कि अस्पतालों में मैनपावर की काफी कमी है. छोटे-छोटे गैर तकनीकी कार्यों के लिए भी स्टाफ की जरूरत है. आकांक्षी जिलों के आदिवासी व दलित युवाओं को इन कार्यों के लिए स्किल्ड करें. इससे उन्हें रोजगार मिलेगा और अस्पतालों में मैनपावर की कमी नहीं होगी.
रांची : अवैध शराब कारोबारी को भेजें जेल
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार ईमानदारी से काम करनेवाले हर छोटे-बड़े व्यवसायियों के साथ है. लैपटॉप पर फर्जी कंपनी बनाकर देश को धोखा देने वालों के विरुद्ध छापेमारी होगी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अवैध शराब का कारोबार करनेवाले को भी छोड़ें नहीं. उन्हें हर हाल में सलाखों के पीछे भेजें.
जिस जिले के जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब की भट्ठी और कारोबार पाया जायेगा, वहां के थाना प्रभारी, डीएसपी और एसपी पर कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही दुमका और बोकारो से हवाई यात्रा शुरू हो जायेगी. दुमका में कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग सेंटर तैयार हो गया है, जल्द ही प्रशिक्षण शुरू होगा.
आयुष्मान भारत के तहत 1.73 लाख मरीजों का हुआ इलाज
बैठक के दौरान बताया गया कि आयुष्मान योजना के तहत राज्य में 1,73,501 मरीजों का इलाज किया जा चुका है. इसमें 1,51,668 मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में हुआ है. यह भी बताया गया कि 108 इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा से राज्य के 2,24,939 लोगों को सहायता मिल चुकी है, इसमें दुर्घटना से संबंधित 56,247 मामले हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत बेहतर करनेवाले तीन सर्वश्रेष्ठ निजी अस्पतालों को सरकार 25 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना की वर्षगांठ पर सम्मानित करेगी. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत में किसी प्रकार की सहायता के लिए टॉल फ्री नंबर 12555 के साथ राज्य का अपना कॉल सेंटर शुरू करें.
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार बर्णवाल, स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें