झारखंड में तीन साल के दौरान बनाये गये 73,864 आवास
रांची़ : झारखंड में पिछले तीन वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और 2022 तक सबके लिए आवास मिशन के तहत 1,58,216 आवास की स्वीकृति दी गयी. इसमें से 73,864 आवास बन चुके हैं. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से झारखंड को 2280.43 करोड़ की केंद्रीय सहायता की स्वीकृति दी गयी और 1,282.91 […]
रांची़ : झारखंड में पिछले तीन वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और 2022 तक सबके लिए आवास मिशन के तहत 1,58,216 आवास की स्वीकृति दी गयी. इसमें से 73,864 आवास बन चुके हैं. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से झारखंड को 2280.43 करोड़ की केंद्रीय सहायता की स्वीकृति दी गयी और 1,282.91 करोड़ जारी किये गये.
यह जानकारी केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारी हरदीप सिंह पुरी ने सांसद संजय सेठ द्वारा लोकसभा में पूछ गये सवाल के जवाब में दी. एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार किरण रिजीजू ने बताया कि साई ने देश में 273 खेल केंद्र स्थापित किये हैं. इन प्रशिक्षण केंद्रों से 27 खेल विधाओं में 14236 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है.