रांची : राज्यपाल से भाजपा के एसटी सांसद और विधायकों ने की मुलाकात, कहा आदिवासी जमीन से कब्जा हटाया जाये
रांची : भारतीय जनता पार्टी के एसटी सांसद व विधायक शनिवार को भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा झारखंड प्रदेश के बैनर तले राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से राजभवन में मुलाकात की. सभी सांसद व विधायकों ने कहा कि बड़े पैमाने पर राज्य में मिशनरी, चर्चों तथा उनके संगठनों द्वारा जनजातियों की भूमि व गैर मजरूआ जमीन पर […]
रांची : भारतीय जनता पार्टी के एसटी सांसद व विधायक शनिवार को भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा झारखंड प्रदेश के बैनर तले राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से राजभवन में मुलाकात की. सभी सांसद व विधायकों ने कहा कि बड़े पैमाने पर राज्य में मिशनरी, चर्चों तथा उनके संगठनों द्वारा जनजातियों की भूमि व गैर मजरूआ जमीन पर अवैध कब्जा व बंदोबस्ती कर ली गयी है, जिसे शीघ्र रद्द कराया जाये. सदस्यों ने राज्यपाल को राष्ट्र विरोधी गतिविधि चलाने वालों की जानकारी दी.
राज्यपाल के साथ हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि चर्च तथा मिशनरियों द्वारा सीएनटी/एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन पर अवैध कब्जा, गैर मजरूआ जमीन पर धार्मिक निशान गाड़ कर उस पर कब्जा कर लिया गया है.
सदस्यों ने राज्यपाल से आग्रह किया कि यदि कोई एसटी लड़की नन एसटी से शादी करे, तो उसे एसटी की सुविधाअों से वंचित रखा जाये. यह भी जानकारी दी गयी कि एसएआर कोर्ट द्वारा निष्पादित लगभग 4500 मामलों में अब तक लाभुकों को दखल दिहानी नहीं पहुंचाया गया है.
सरकार इस पर ध्यान देकर अधिकारियों को निर्देश दे कि वे एक्टिव हो कर लाभुकों को उनकी जमीन पर वापस दखल कराये. राज्यपाल से राज्य में अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन शीघ्र कराने व उसे संपूर्ण संवैधानिक अधिकारों से युक्त व स्वतंत्र रखने की मांग की. राज्यपाल से मिलनेवालों में मुख्य रूप से सांसद समीर उरांव, विधायक गंगोत्री कुजूर, राम कुमार पाहन, लक्ष्मण टुडू, शिव शंकर उरांव, अशोक बड़ाईक आदि शामिल थे.