रांची : पुंदाग में जमीन विवाद में दुकान तोड़ी, घर में घुस सामान भी लूटा

रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के हरियाली रेस्टारेंट के समीप शनिवार को जमीन विवाद में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा करने वाले लोगों ने दुर्गा प्रसाद दुकान को जेसीबी लगा कर तोड़ दिया था. इसके बाद हंगामा करने वाले लोगों ने उसके घर में घुसकर सामान फेंक देने के साथ लूटपाट भी की. घटना की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2019 9:16 AM
रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के हरियाली रेस्टारेंट के समीप शनिवार को जमीन विवाद में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा करने वाले लोगों ने दुर्गा प्रसाद दुकान को जेसीबी लगा कर तोड़ दिया था. इसके बाद हंगामा करने वाले लोगों ने उसके घर में घुसकर सामान फेंक देने के साथ लूटपाट भी की.
घटना की सूचना पाकर पुंदाग पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन हंगामा करने वाले लोगों ने जमीन पर अपने हक होने का दावा कर पुलिस की बात को मानने से इनकार कर दिया. हंगामा करने वाले लोग पुलिस से धक्का- मुक्की करते हुए उलझ पड़े. पुलिस के साथ गाली-गलौज भी की़ घटना को लेकर पुंदाग ओपी में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एक प्राथमिकी दुर्गा प्रसाद के पक्ष की ओर से दर्ज करायी गयी है. जबकि दूसरी प्राथमिकी पुंदाग पुलिस ने अपनी शिकायत पर दर्ज की है. जिसमें सफिकुर रहमान को मुख्य आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा 10 से अधिक नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.
पुलिस के अनुसार दुर्गा प्रसाद अपने परिवार के सदस्यों के साथ वहां पर घर बना कर रहते हैं. उनका दावा है कि जमीन उनकी है. जबकि खानदानी रूप से जमीन रमेश चंद्र साव की है. इधर, दूसरे पक्ष के योगेश साव भी जमीन पर दावा करते हैं. उनका कहना है कि जमीन वह पूर्व में खरीद चुके हैं. लेकिन उस जमीन पर दुर्गा प्रसाद जबरन कब्जा करके रहते हैं.
योगेश साव की ओर से सफिकुर रहमान जमीन पर दावेदारी करते हुए वहां कब्जा करने के लिए अपने लोगों और दर्जनों की संख्या में महिलाओं को लेकर पहुंचे थे. इसके बाद आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने पर वहां हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार सहित दूसरे पुलिस अधिकारी भी जांच के लिए पहुंचे. पुलिस के अनुसार जमीन किसकी है, यह जांच का विषय है.

Next Article

Exit mobile version