कर्रा : सरना धर्म में लौटा परिवार
कर्रा : प्रखंड के लिमड़ा ग्राम निवासी सोमा लोहरा ने सपरिवार सरना धर्म में वापसी की. उन्होंने कहा कि लोभ-लालच में पड़ कर दूसरे धर्म को अपना लिया था. वह पहान, महतो, पुजार व ग्रामीणों की उपस्थिति में बिना किसी दबाव के सरना धर्म में वापस लौट रहे हैं. जोगिया पहान व पोटो पहान ने […]
कर्रा : प्रखंड के लिमड़ा ग्राम निवासी सोमा लोहरा ने सपरिवार सरना धर्म में वापसी की. उन्होंने कहा कि लोभ-लालच में पड़ कर दूसरे धर्म को अपना लिया था. वह पहान, महतो, पुजार व ग्रामीणों की उपस्थिति में बिना किसी दबाव के सरना धर्म में वापस लौट रहे हैं. जोगिया पहान व पोटो पहान ने विधि-विधान के साथ सोमा लोहरा की सरना धर्म में वापसी करायी. मौके पर सुरेंद्र गोप, उप मुखिया गणेश उरांंव, लखीराम बड़ाइक, शिबू उरांंव, मंसूर आलम आदि उपस्थित थे.