Advertisement
रांची : कौशल विकास के क्षेत्र में सहयोग करेगा चीन
रांची : कोलकाता में चीनी दूतावास के काउंसलेट जेनरल की चार सदस्यीय टीम ने शनिवार को रांची के कई कौशल विकास केंद्रों का दौरा किया. इस टीम में झेंग हाइक्यून, वांग लाइफेंग और जेड याअो आदि शामिल हैं. केंद्रों का दौरा करने के बाद सदस्यों ने कहा कि चीन राज्य में कौशल विकास कार्यक्रम के […]
रांची : कोलकाता में चीनी दूतावास के काउंसलेट जेनरल की चार सदस्यीय टीम ने शनिवार को रांची के कई कौशल विकास केंद्रों का दौरा किया. इस टीम में झेंग हाइक्यून, वांग लाइफेंग और जेड याअो आदि शामिल हैं.
केंद्रों का दौरा करने के बाद सदस्यों ने कहा कि चीन राज्य में कौशल विकास कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण, उन्नत तकनीकी हस्तांतरण और रोजगार सृजन जैसे आवश्यक पहलुअों को लेकर सहयोग करेगा. सदस्यों ने सबसे पहले समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आइआइटी एल्यूमनी द्वारा संचालित प्रेक्षा फाउंडेशन के कचहरी रोड स्थित कौशल कॉलेज का दौरा किया.
इसके बाद सदस्य झारखंड कौशल मिशन सोसाइटी की प्रशिक्षण देनेवाली संस्था सीएमसी मिटकॉन के कटहल मोड़ रांची स्थित दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र पर पहुंचे. चीनी प्रतिनिधिमंडल का कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर सोसाइटी के विश्वरूप ठाकुर, आनंद मोहन व सुमन गोप तथा मिटकॉन की अोर से आलोक जायसवाल व मनीष ने स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement