Loading election data...

अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को हटाने के विरोध में राज्य भर के पारा शिक्षकों का आंदोलन आज से

रांची : अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को हटाने के निर्णय के विरोध में राज्यभर के 65 हजार पारा शिक्षक सोमवार से आंदोलन करेंगे. साढ़े पांच माह बाद फिर से आंदोलन कर रहे पारा शिक्षक विरोधस्वरूप एक जुलाई से बायोमेट्रिक्स (ऑनलाइन) उपस्थिति नहीं बनायेंगे. वहीं, ज्ञान सेतु कार्यक्रम समेत गैर शैक्षणिक कार्यों का भी विरोध करेंगे. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 7:38 AM
रांची : अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को हटाने के निर्णय के विरोध में राज्यभर के 65 हजार पारा शिक्षक सोमवार से आंदोलन करेंगे. साढ़े पांच माह बाद फिर से आंदोलन कर रहे पारा शिक्षक विरोधस्वरूप एक जुलाई से बायोमेट्रिक्स (ऑनलाइन) उपस्थिति नहीं बनायेंगे.
वहीं, ज्ञान सेतु कार्यक्रम समेत गैर शैक्षणिक कार्यों का भी विरोध करेंगे. उक्त निर्णय रविवार को मोरहाबादी में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्यस्तरीय बैठक में लिया गया. मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि 3500 अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को सेवा बरकरार रखी जाये. बैठक में निर्णय लिया गया कि पारा शिक्षक पूर्व की भांति उपस्थिति पंजी में अपनी उपस्थिति बनायेंगे. उन्होंने कहा कि सात जुलाई को राज्य भर के पारा शिक्षक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के नाम से प्रेषित ज्ञापन अपने -अपने क्षेत्र के सांसदों को सौपेंगे.
इसके अलावा पारा शिक्षक जनवरी में शिक्षा मंत्री के साथ हुए समझौता के अनुरूप नियमावली बनाने व समझौता के अनुरूप सभी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं.
बायोमेट्रिक्स उपस्थिति नहीं बनाने पर नहीं मिलेगा मानदेय
सरकार ने पारा शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक्स उपस्थिति को अनिवार्य किया है. इसके माध्यम से उपस्थिति नहीं बनाने पर उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया जायेगा.
क्यों आंदोलन कर रहे पारा शिक्षक
राज्य के अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षण पूरा करने को कहा गया था. प्रशिक्षण परीक्षा में शामिल 1053 पारा शिक्षक फेल हो गये, जबकि 2500 पारा शिक्षक परीक्षा में शामिल नहीं हुए. शिक्षा परियोजना निदेशालय ने परीक्षा में शामिल नहीं होनेवाले व फेल पारा शिक्षकों को हटाने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version