रांची : एचइसी के आवासीय परिसर में पाइप लाइन से होगी नेचुरल गैस की सप्लाई

रांची : ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा नेचुरल गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट’ का काम एचइसी आवासीय परिसर में शुरू कर दिया गया है. एचइसी प्रबंधन से अनुमति मिलने के बाद गेल इंडिया लिमटेड ने पाइप लाइन बिछा रहा है. गैस पाइप लाइन बिरसा चौक से एचइसी आवासीय परिसर तक बिछायी जा रही है. गेल ने सिटी गैस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 8:14 AM
रांची : ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा नेचुरल गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट’ का काम एचइसी आवासीय परिसर में शुरू कर दिया गया है. एचइसी प्रबंधन से अनुमति मिलने के बाद गेल इंडिया लिमटेड ने पाइप लाइन बिछा रहा है.
गैस पाइप लाइन बिरसा चौक से एचइसी आवासीय परिसर तक बिछायी जा रही है. गेल ने सिटी गैस वितरण के तहत 30 हजार घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि दो से तीन माह में कार्य पूरा हो जायेगा. गौरतलब है कि मेकन के बाद डोरंडा क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने और कनेक्शनों की बुकिंग का काम शुरू हो गया है. वहीं, गेल ने मेकन के लगभग 2000 उपभोक्ताओं के घरों तक रसोई पाइप लाइन बिछा दी है.
नॉर्थ ऑफिस पाड़ा, साउथ ऑफिस पाड़ा, निवारणपुर और अनंतपुर में पाइप लाइन बिछ रही है. कंपनी ने कडरू और अशोकनगर में भी पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है.
छह और शहरों में बिछेगी पाइप लाइन : राज्य के छह और शहरों में पाइप लाइन से गैस सप्लाई होगी. इनमें चतरा, पलामू, सरायकेला-खरसावां, पश्चिम सिंहभूम, कोडरमा व देवघर शामिल हैं.
सांसद से मिले एचइसी कर्मी, रखीं मांगें
रांची : एचइसी कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को सांसद संजय सेठ से मिला और एचइसी कर्मियों की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
कर्मचारियों ने 1.1. 2017 से वेतन पुनरीक्षण करने, समान काम का समान वेतन दिलाने, सप्लाई कर्मचारियों को स्थायी करने की बात कही. इस पर सांसद ने कहा कि एचइसी देश का गौरव एवं झारखंड की शान है. एचइसी को हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है.
इस सिलसिले में वह पिछले दिनों केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री, भारी उद्योग राज्यमंत्री एवं एचइसी सीएमडी से मिले थे. जुलाई माह में भारी उद्योग राज्यमंत्री एचइसी का दौरा करेंगे. इसके बाद एचइसी के कर्मचारियों का भविष्य उज्ज्वल होगा. इस मौके पर एचइसी कर्मी रमा शंकर प्रसाद, सुदामा प्रसाद, शेखर कुमार चोधरी, चंद्रशेखर सिंह, चंदन मिश्रा, राजेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सरोज कुमार, कमलेश कुमार, रंजीत, सुनील पांडेय, अर्जुन कुमार, सुनील तांती उपस्थित थे.
दिल्ली में भारी उद्योग मंत्री से मिले राणा
रांची : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह के दिल्ली से लौटने के बाद एचइसी कर्मियों ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली में वे भारी उद्योग मंत्री अरविंद गणपति सावंत व श्रममंत्री संतोष गंगवार से मिले और एचइसी कर्मियों की मांगें रखीं. वहीं, यूनियन ऑफिस में पहुंचने पर श्री सिंह ने एचइसी कर्मियों से कहा कि वार्ता सकारात्मक हुई.
उन्होंने प्लांटों के आधुनिकीकरण करने, कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण जल्द करने, कार्यशील पूंजी की व्यवस्था करने की मांग की. इस पर भारी उद्योग मंत्री ने हर संभव मदद करने की बात कही. इस अवसर पर लीलाधर सिंह, शनि कुमार सिंह, इसराइल अंसारी, गिरीश चौहान, विनय महली, वीरेंद्र कुमार सिंह, भोला साव, राम मोहन बैठा, रमेश महली, शेर बहादुर शुक्ला, सचिन कुमार, शंकर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version