रांची : आज पद्मश्री डॉ एसपी मुखर्जी का होगा सम्मान

रांची : डॉक्टर्स डे पर सोमवार को आइएमए भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पद्मश्री डॉ एसपी मुखर्जी सम्मानित किये जायेंगे. डॉक्टर्स डे पर इस वर्ष का थीम वाइलेंस इन हेल्थकेयर है. सम्मान समारोह में पांच वरीय डॉक्टर, दो युवा डॉक्टर व एमबीबीएस के गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टरों को सम्मानित किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 8:24 AM
रांची : डॉक्टर्स डे पर सोमवार को आइएमए भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पद्मश्री डॉ एसपी मुखर्जी सम्मानित किये जायेंगे. डॉक्टर्स डे पर इस वर्ष का थीम वाइलेंस इन हेल्थकेयर है. सम्मान समारोह में पांच वरीय डॉक्टर, दो युवा डॉक्टर व एमबीबीएस के गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टरों को सम्मानित किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह भी शामिल होंगे.
यह जानकारी स्टेट आइएमए व राज्य आइएमए के पदाधिकारियों ने दी. मौके पर डॉ प्रदीप सिंह, डॉ आरसी झा, डॉ आरएस दास, डाॅ जीडी बनर्जी, डॉ प्रभात कुमार, डॉ मृत्युंजय सरावगी, डाॅ विमलेश, डॉ श्याम सिडाना सहित कई डॉक्टर माैजूद थे.
डॉ दिव्या सिंह को सम्मानित करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
रांची. रिम्स के शिशु विभाग में कार्यरत डॉ दिव्या सिंह को एमएसीएस डॉक्टर्स डे अवार्ड-2019 से सम्मानित किया जायेगा. सम्मान समारोह का आयोजन दिल्ली के लाजपत भवन में सोमवार को आयोजित किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन शामिल होंगे. वह डाॅ दिव्या को सम्मानित करेंगे.
वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया गया
रांची. डाॅक्टर्स डे के उपलक्ष्य में रविवार को रॉग्स द्वारा होटल ली लैक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था की ओर वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. डाॅ गीता सिन्हा ने न्यूट्रीशन पर जानकारी दी. सांस्कृितक कार्यक्रम हुआ, जिसमें महिला डॉक्टरों ने भाग लिया. मौके पर रॉग्स की सभी पदाधिकारी व डॉक्टर शामिल हुईं.

Next Article

Exit mobile version