Jharkhand : बेतला नेशनल पार्क बंद, अब एक अक्टूबर से खुलेगा

बेतला : देश-विदेश में बहुचर्चित झारखंड का बेतला नेशनल पार्क एक जुलाई से बंद हो गया है. पार्क 30 सितंबर तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. एक अक्टूबर से इसे फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : झारखंड में शराब दुकान के पास किराना व्यवसायी को टांगी से काटा बेतला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 10:39 AM

बेतला : देश-विदेश में बहुचर्चित झारखंड का बेतला नेशनल पार्क एक जुलाई से बंद हो गया है. पार्क 30 सितंबर तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. एक अक्टूबर से इसे फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में शराब दुकान के पास किराना व्यवसायी को टांगी से काटा

बेतला रेंज के रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि इस अवधि में जंगली जानवरों का प्रजनन काल होता है. इसलिए तीन महीने तक बेतला नेशनल पार्क को बंद कर दिया जाता है, ताकि प्रजनन काल में कोई भी अवरोध उत्पन्न न हो.

इस दौरान विभाग के कर्मी लगातार गश्ती पर रहेंगे. एक अक्टूबर को जब बेतला नेशनल पार्क को फिर से पर्यटकों के लिए खोला जायेगा, तो उसे दुल्हन की तरह सजाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल ने 6 घंटे में किया 80 घंटे का काम

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पलामू प्रमंडल में स्थित बेतला नेशनल पार्क में देश-विदेश के सैलानी घूमने आते हैं. प्रकृति की गोद में बसे बेतला की खूबसूरती देखते ही बनती है.

Next Article

Exit mobile version