श्री केडिया सभा की ओर से गाड़ीखाना में केड सती दादी के मंगलपाठ का आयोजन

रांची : श्री केड़िया सभा, रांची के तत्वावधान में रविवार को गाड़ीखाना, भुइयां टोली स्थित मिश्री देवी-रामअवतार केडिया के आवास शांति निकेतन में "दादी जी के मंगलपाठ" का आयोजन किया गया. कार्यक्रम दिन के 3:30 बजे शुरू हुआ. इस अवसर पर रंग बिरंगे फूलों एवं चुनरी का प्रयोग कर दादी मां का नयनाभिराम दरबार सजाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 4:09 PM

रांची : श्री केड़िया सभा, रांची के तत्वावधान में रविवार को गाड़ीखाना, भुइयां टोली स्थित मिश्री देवी-रामअवतार केडिया के आवास शांति निकेतन में "दादी जी के मंगलपाठ" का आयोजन किया गया. कार्यक्रम दिन के 3:30 बजे शुरू हुआ. इस अवसर पर रंग बिरंगे फूलों एवं चुनरी का प्रयोग कर दादी मां का नयनाभिराम दरबार सजाया गया. उसके बाद पावन दीप जलाकर उन के पावन चरणों में भजनों की गंगा बहाई गई. महिलाओं की ओर से सस्वर मंगल पाठ किया गया.

सबसे पहले गणेश वंदना, ‘गजानन आओ पधारो म्हारे आंगने…’, फिर दादी भजन- ‘होंगे ठाठ निराले तेरे होंगे ठाठ निराले, इकबार तू भी दादी का घर मे मंगलपाठ कराले…’, लाया डिबिया में मां हार लाया, डलिया में श्रृंगार छप्पन भोग चांदी थाल में सजाकर लाया हां थारी चुनरी मां कालजे लगा कर लाया हां….. जैसे भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया.

भजनों के बाद महाआरती की गयी. दादी मां को फलों के अलावा पान, रबड़ी आदि विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. साथ ही सुहागिनों को सदा सुहागन का आशीर्वाद दिया गया. केडिया परिवार के अलावा अन्य भक्तों ने भी इस कार्यक्रम मे अपना मत्वपूर्ण योगदान दिया और दादी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. यह जानकारी मीडिया प्रभारी मधु केडिया ने दी.

Next Article

Exit mobile version