रांची : पूर्व डीजीपी की पत्नी की जमीन मामले में होगी कार्रवाई
राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री ने कहा, भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं रांची : राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय के नाम से कांके के चामा मौजा में जमीन की करायी गयी रजिस्ट्री मामले में नियम संगत कार्रवाई होगी. जरूरत पड़ी, […]
राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री ने कहा, भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं
रांची : राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय के नाम से कांके के चामा मौजा में जमीन की करायी गयी रजिस्ट्री मामले में नियम संगत कार्रवाई होगी.
जरूरत पड़ी, तो विधिक कार्रवाई भी की जायेगी. इसके लिए उपायुक्त व अन्य अफसरों को कहा गया है. जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. वहीं, हरमू में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी के नाम से जमीन लेकर बनाये गये सोहराय भवन मामले में भी नियम सम्मत कार्रवाई करने की बात कही.
गवर्नर से हुई थी शिकायत : मंत्री ने कहा कि राज्यपाल से इस मामले की शिकायत की गयी थी. इसके बाद राज्यपाल के पत्र के आधार पर एसआइटी का गठन किया गया और इसकी जांच करायी गयी.
मंत्री ने इन दोनों मामलों पर कहा कि इसके लिए उपायुक्त को कोई टाइम फ्रेम नहीं दिया गया है, लेकिन यह अपेक्षा की जाती है कि इरादतन देरी न हो. इसका निष्पादन तत्काल हो. मंत्री सोमवार को सूचना भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
श्री बाउरी ने पत्रकारों के समक्ष अपने विभाग के साढ़े चार साल की उपलब्धियां गिनायी. उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया गया है कि जमीन संबंधी कार्य में सारा कुछ पारदर्शी हो. लगान भुगतान, म्यूटेशन से लेकर अन्य कार्यों को अॉनलाइन किया गया है, ताकि भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश ही नहीं हो. राज्य के सारे अंचलों के भू अभिलेखों का डिजिटाइजेशन कर दिया गया है. नक्शों का भी डिजिटाइजेशन हो गया है.
रजिस्ट्री का लाभ कई बार लेने के 238 मामले
एक रुपये में संपत्ति की रजिस्ट्री कराने का लाभ कई बार लिये जाने के 238 मामले सामने आये हैं. मंत्री ने कहा कि इन मामलों में महिलाअों ने कई बार लाभ ले लिया है, जबकि एक महिला को एक ही बार लाभ मिलना है.
इससे सरकार को करीब 1.07 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसमें कार्रवाई करते हुए 27.90 लाख की वसूली कर ली गयी है. मंत्री ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए एक रुपये में टोकन मनी में रजिस्ट्री का लाभ महिलाअों को दिया गया है. इसका लाभ 152521 महिलाअों को मिला है.