बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड पर, अगले पांच दिनों तक बारिश का अनुमान

रांची : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड पर दिखने लगा है. सोमवार को राज्य के कई जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि पांच जुलाई तक करीब-करीब पूरे झारखंड में बारिश होगी. दो जुलाई को विभाग ने कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 6:30 AM
रांची : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड पर दिखने लगा है. सोमवार को राज्य के कई जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि पांच जुलाई तक करीब-करीब पूरे झारखंड में बारिश होगी. दो जुलाई को विभाग ने कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. सोमवार को राजधानी में करीब छह मिमी बारिश हुई. जमशेदपुर में 18 मिमी बारिश शाम पांच बजे तक हुई थी. पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक बारिश कोडरमा में 66.8 मिमी हुई.
आधे घंटे की बारिश में सड़कों पर जमा हुआ पानी
रांची : राजधानी में सोमवार की शाम हुई बारिश से अोवरब्रिज से लेकर स्टेशन रोड तक सड़क पर जलजमाव हो गया. सड़क के दोनों अोर की नालियां जाम थीं. इस कारण बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा था. इस कारण पानी सड़कों पर बह रहा था. इससे पैदल आने-जाने वाले लोगों व दोपहिया वाहनों को काफी परेशानी हुई. लगभग आधे घंटे बारिश हुई.

Next Article

Exit mobile version