पाक माह पूरा होने को आया, लोगों को अब ईद का इंतजार
रांची : रमजान का आखिरी असरा शनिवार की शाम से शुरू हो गया. इसी आखिरी असरे के साथ रमजान की विदाई की भी तैयारी शुरू हो गयी है. इबादत करनेवालों के पास इबादत के लिए काफी कम समय रह गया है. इसलिए इस असरे में जहन्नम से बचने व जन्नत में जाने के लिए दुआ करें.अधिक से अधिक वक्त इबादत में गुजारें. इमारते शरिया के मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा कि यह वक्त अधिक से अधिक शबाब कमाने का है. इसलिए अधिक से अधिक वक्त इबादत में लगायें और अधिक से अधिक नेकी का काम करें.
वहीं अल्लाह से मुल्क व सबकी खुशहाली के लिए भी दुआ करें, ताकि देश में अमन-चैन और शांति बनी रहे. यह देश काफी तरक्की करें. ज्यादा से ज्यादा सदका व खैरात निकाले और इसका वितरण जरूरतमंदों के बीच करें. 28 जुलाई को रमजान माह की 29 तारीख होगी. इस दिन चांद नजर आने की पूरी संभावना रहती है.
यदि इस दिन चांद नजर आ गया, तो 29 जुलाई को ईद होगी. अन्यथा 29 जुलाई को आखिरी रोजा होगा और 30 जुलाई को ईद होगी. इसलिए 28 को चांद देखने पर विशेष ध्यान दें और चांद नजर आने पर अपने आलिम व एदारा को सूचित करें. 28 को शहर के सभी प्रमुख एदारों की बैठक भी होगी, जिसमें चांद के संबंध में पुष्टि की जायेगी. चांद रात के पूर्व तक तरावीह की नमाज पढ़ते रहें. जहां कहीं भी इसकी नमाज खत्म हो गयी हो, वहां भी लोग इसकी नमाज पढ़े.