रांची : ओरमांझी के निकट कर्क रेखा के दोनों ओर का इलाका विकसित किया जायेगा

रांची : एनएच-33 पर ओरमांझी टॉल प्लाजा के पहले के इलाके को विकसित किया जायेगा. इस जगह से कर्क रेखा गुजरी है. ऐसे में पथ निर्माण विभाग ने कर्क रेखा के दोनों ओर के एरिया को विकसित करने का फैसला लिया है. इसके तहत एनएच से होकर सड़क निकाली जायेगी, जो थोड़ा अंदर तक जायेगी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 9:09 AM
रांची : एनएच-33 पर ओरमांझी टॉल प्लाजा के पहले के इलाके को विकसित किया जायेगा. इस जगह से कर्क रेखा गुजरी है. ऐसे में पथ निर्माण विभाग ने कर्क रेखा के दोनों ओर के एरिया को विकसित करने का फैसला लिया है. इसके तहत एनएच से होकर सड़क निकाली जायेगी, जो थोड़ा अंदर तक जायेगी, जहां से कर्क रेखा गुजरी है.
यह व्यवस्था होगी कि कर्क रेखा की सारी जानकारी लोगों को यहां मिले. कहां-कहां से रेखा गुजरी है. इसके गुजरने का असर क्या है आदि की जानकारी दी जायेगी. यहां सुंदर पार्क बनाया जायेगा. पार्क में बच्चों के खेलने का सारा प्रबंध होगा. रेस्तरां भी होंगे. इसे इस तरह विकसित किया जायेगा कि राहगीर यहां पर रुकें और कर्क रेखा के बारे में जानें.
पथ निर्माण विभाग ने इसका सर्वे करा लिया है. अब इस पूरे क्षेत्र को विकसित करने के लिए कंसल्टेंट को काम दिया जायेगा. कंसल्टेंट पूरा प्रोजेक्ट तैयार करके विभाग को देगा. विभाग का यह प्रयास है कि कर्क रेखा के बारे में पूरा देश जान सके. दूसरे राज्यों के लोग भी यहां से गुजरते हैं, ऐसे में उन्हें इसकी पूरी जानकारी मिल सके.