513 पदों पर नियुक्ति की तैयारी
प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों के1075 पद हैं रिक्त रांची : राज्य के प्लस टू उच्च विद्यालय में तीन विषय में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राज्य के 171 प्लस टू उच्च विद्यालयों में 513 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. प्लस टू उच्च विद्यालयों […]
प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों के1075 पद हैं रिक्त
रांची : राज्य के प्लस टू उच्च विद्यालय में तीन विषय में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राज्य के 171 प्लस टू उच्च विद्यालयों में 513 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. प्लस टू उच्च विद्यालयों में सभी विषय मिला कर शिक्षकों के लगभग 1075 पद रिक्त हैं. सरकार फिलहाल आधे पदों पर ही नियुक्ति की तैयारी कर रही है.
प्लस टू उच्च विद्यालय में इससे पूर्व वर्ष 2012 में शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के बाद भी लगभग 562 पद रिक्त रह जायेंगे. राज्य में कुल 230 सरकारी प्लस टू स्कूल हैं, जिसमें 59 स्कूल एकीकृत बिहार के समय के हैं, जबकि 171 स्कूल राज्य गठन के बाद उच्च विद्यालय से प्लस टू में उत्क्रमित किये गये. राज्य के एक भी प्लस टू स्कूल में सभी विषय के शिक्षक नहीं हैं. राज्य के प्लस टू उच्च विद्यालयों में 11 विषयों में पद सृजित हैं.
आधे पद शिक्षकों के लिए आरक्षित : प्लस टू उच्च विद्यालय में आधे पद उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के लिए आरक्षित है. आधे पद पर ही सीधी नियुक्ति होगी. शिक्षकों को भी नियुक्ति परीक्षा में शामिल होना होगा. 513 पद में से 256 पद शिक्षकों के लिए आरक्षित रहेंगे.