नियुक्त होंगे तीन विभागों में नये अभियंता प्रमुख
कार्यपालक अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता पद में प्रोन्नति मिलने के बाद यह स्थिति बनी रांची : पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण व ग्रामीण कार्य विभाग में नये अभियंता प्रमुख नियुक्त किये जायेंगे. पथ व ग्रामीण कार्य विभाग के मौजूदा अभियंता प्रमुख को बदला जा सकता है. वहीं भवन विभाग के अभियंता प्रमुख सेवानिवृत्त हो गये […]
कार्यपालक अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता पद में प्रोन्नति मिलने के बाद यह स्थिति बनी
रांची : पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण व ग्रामीण कार्य विभाग में नये अभियंता प्रमुख नियुक्त किये जायेंगे. पथ व ग्रामीण कार्य विभाग के मौजूदा अभियंता प्रमुख को बदला जा सकता है. वहीं भवन विभाग के अभियंता प्रमुख सेवानिवृत्त हो गये हैं. कार्यपालक अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता पद में प्रोन्नति मिलने के बाद से यह स्थिति आयी है. मौजूदा अभियंता प्रमुख से सीनियर अभियंता उनके अधीन हो गये हैं. ऐसे में इन अभियंता प्रमुख को हटा कर सीनियर को उनके पदों पर लाया जायेगा.