दक्षिण-पूर्व रेलवे का जोनल ऑफिस रांची में खोलने की मांग, रायपुर में भी ट्रेन ठहराव की मांग

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिलकर सांसद और विधायकों ने रखी 32 सूत्री मांगें रांची : झारखंड के सांसद व विधायक मंगलवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिले और 32 सूत्री मांग को रखा. चेयरमैन से रांची, धनबाद, चक्रधरपुर को मिला कर एक नया जोनल कार्यालय खोलने की मांग की. सांसदों व विधायकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 7:33 AM
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिलकर सांसद और विधायकों ने रखी 32 सूत्री मांगें
रांची : झारखंड के सांसद व विधायक मंगलवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिले और 32 सूत्री मांग को रखा. चेयरमैन से रांची, धनबाद, चक्रधरपुर को मिला कर एक नया जोनल कार्यालय खोलने की मांग की.
सांसदों व विधायकों ने कहा कि झारखंड 20 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व देता है लेकिन इसका लाभ राज्य के लोगों को नहीं मिलता है. जबकि छत्तीसगढ़ व ओडिशा में जोनल ऑफिस होने से वहां इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी बढ़ोतरी हो रही है.
सांसदों ने कहा कि आइआरसीटीसी रेल नीर प्लांट कोल इंडिया के सहयोग से रामगढ़ स्थित अनगड़ा में लगाना चाहता है. कोल इंडिया के पास 2036 क्यूसेक लाख पानी सरप्लस है.
जो अभी उपयोग नहीं हो रहा है. उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की. राजधानी ट्रेन को सप्ताह में चार दिन के बजाय सातों दिन चलाने के साथ ही राजधानी ट्रेन जो वाया बोकारो होकर जाती है उसे लोहरदगा वाया टोरी लाइन से चलाने की बात कही. इस रूट पर राजधानी चलने से दो घंटे का समय बचेगा. वहीं, हटिया-हावड़ा-हटिया क्रियायोग ट्रेन में एलएचबी कोच लगाने, हटिया से संकी वाया रांची-नामकुम-टाटीसिलवे-बीआई होते हुए जल्द चलाने, समर इंटर्नशिप प्रोग्राम जो इस वर्ष बंद कर दिया गया है
उसे चालू करने, रांची में राजधानी के लिए बेस किचेन का निर्माण करने, रांची व हटिया स्टेशन में प्री-पेड टैक्सी व ऑटो बूथ खोलने, एप सर्विस कैब हटिया व रांची स्टेशन से शुरू करने, रांची व हटिया स्टेशन में कुली की संख्या बढ़ाने व उन्हें लाइसेंस देने, एंबुलेंस की व्यवस्था स्टेशन के पास करने सहित अन्य मांग की. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव से मिलनेवालों में सांसद संजय सेठ, सांसद महेश पोद्दार, मंत्री सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, रामकुमार पाहन, जीतू चरण राम व साधु चरण महतो शामिल थे.
रायपुर में ट्रेन ठहराव की मांग
रांची़ झारखंड पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सरावगी व मानद सचिव प्रेम कटारूका ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है.
पत्र के माध्यम से मांग की है कि राजधानी रांची से रायगढ़ के लिए यात्री गाड़ी संख्या 12811-12812 सप्ताह में दो दिन और 17007-17008 सप्ताह में एक दिन रायगढ़ में रुकती है. इस ट्रेन से बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ के यात्रियों के अलावा अन्य प्रदेशों से लोग रायगढ़ आवागमन करते हैं.
ऐसे में यात्रियों की सुगमता के लिए रायगढ़ होकर बिना ठहराव के गुजरने वाली चार अन्य यात्री गाड़ियों का दो मिनट का ठहराव रायगढ़ किया जाये. पुणे-हटिया-पुणे, मालदा-सूरत-मालदा, सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद व हैदराबाद-रक्सौल- हैदराबाद ट्रेन का ठहराव रायपुर में किया जाये.

Next Article

Exit mobile version