रांची : नक्सली व जाली नोटों के सप्लायर पर कार्रवाई के लिए बनी रणनीति
रांची : इंटर स्टेट नक्सली, जाली नोटों के सप्लायर और नशा के बड़े कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए झारखंड पुलिस के साथ कोलकाता में रणनीति तैयार की गयी है. बैठक कोलकाता पुलिस मुख्यालय के भवानी भवन में हुई थी. बैठक में झारखंड पुलिस का प्रतिनिधित्व करने सीआइडी के एडीजी अनुराग गुप्ता गये थे. इसके […]
रांची : इंटर स्टेट नक्सली, जाली नोटों के सप्लायर और नशा के बड़े कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए झारखंड पुलिस के साथ कोलकाता में रणनीति तैयार की गयी है. बैठक कोलकाता पुलिस मुख्यालय के भवानी भवन में हुई थी. बैठक में झारखंड पुलिस का प्रतिनिधित्व करने सीआइडी के एडीजी अनुराग गुप्ता गये थे. इसके अलावा बैठक में बिहार, ओड़िशा और दूसरे राज्यों के पुलिस अधिकारी शामिल थे.
जानकारी के अनुसार बैठक में इंटर स्टेट नक्सली, उग्रवादियों, जाली नोटों के कारोबारियों, गांजा और ब्राउन शुगर सहित दूसरे नशा के सप्लायर के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. सक्रिय लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दूसरे राज्य की पुलिस को ऐसे लोगों के नाम के बारे में जानकारी भी उपलब्ध करायी गयी. बैठक मेें चर्चा की गयी है कि बॉर्डर पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक दूसरे राज्य की पुलिस इसकी सूचना देगी.