रांची : कांग्रेस का राज्यव्यापी आंदोलन छह जुलाई को
रांची : स्वास्थ्य व चिकित्सा की लचर व्यवस्था को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से छह जुलाई को राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा. कांग्रेस कार्यकर्ता जिलों में प्रदर्शन कर उपायुक्त व सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपेंगे. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है. मीडिया प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने […]
रांची : स्वास्थ्य व चिकित्सा की लचर व्यवस्था को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से छह जुलाई को राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा. कांग्रेस कार्यकर्ता जिलों में प्रदर्शन कर उपायुक्त व सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपेंगे. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है.
मीडिया प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार के पास किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए न तो दीर्घकालिक योजना है और न ही कोई तैयारी. पिछले वर्ष इसी मौसम में कुपोषण एवं इलाज के अभाव में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई थी. आज अस्पतालों में डॉक्टरों एवं पारा मेडिकल स्टाफ की भारी कमी है. सफाई की लचर व्यवस्था एवं जल जमाव के कारण महामारी की आशंका बनी रहती है.