रांची : क्लर्क 29 हजार रिश्वत लेते धराया
रांची : लोहरदगा जिला खनन ऑफिस के क्लर्क इंद्रजीत उपाध्याय को 29,900 हजार रुपये रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी खनन विभाग के कार्यालय से की गयी. गिरफ्तारी के बाद उसे रांची लाया गया. आरोपी क्लर्क के खिलाफ लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र […]
रांची : लोहरदगा जिला खनन ऑफिस के क्लर्क इंद्रजीत उपाध्याय को 29,900 हजार रुपये रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी खनन विभाग के कार्यालय से की गयी.
गिरफ्तारी के बाद उसे रांची लाया गया. आरोपी क्लर्क के खिलाफ लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के झखरा निवासी सकीर अख्तर ने एसीबी से शिकायत की थी.
कहा था कि कंडरा में बालू घाट विभाग की ओर से बंदोबस्त की गयी थी. 29 मार्च 2019 को डीसी द्वारा गठित जांच दल ने बालू घाट और स्टाॅक प्वाइंट में पहुंचकर जांच की़ इसमें पाया गया कि 29.92 घनफीट बालू का उठाव अवैध रूप से बिना ई परिवहन चालान की बिक्री के किया गया है. इसको लेकर सकीर से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. 21 मई को उन्होंने डीसी को जवाब दे दिया. इससे पूर्व सकीर ने जिला खनन आॅफिस में 12 अप्रैल 2019 को 115540 सीएफटी बालू का प्रीपेड चालान निर्गत करने के लिए आवेदन दिया था.
इस संबंध में जब सकीर खनन विभाग के क्लर्क इंद्रजीत उपाध्याय से मिले, तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे स्पष्टीकरण के जवाब में तुम्हारे पक्ष में संचिका में लिखने के लिए और 115540 सीएफटी बालू का प्रीपेड चालान निर्गत करने के लिए 40 हजार रुपये देना होगा. तब तुम्हारा काम होगा. एसीबी की जांच में इसकी पुष्टि हो गयी. तय समय पर जब सकीर ने रिश्वत की रकम इंद्रजीत उपाध्याय को दी, तब एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया.