Advertisement
रांची : कांटाटोली की हालत नारकीय, फिसलन ऐसी की पैदल चलने वाले भी गिर रहे हैं
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के लिए एप्रोच रोड बनाने का काम चल रहा है. जुडको द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढे की मिट्टी भी अब तक सड़क पर ही फैली हुई है. बारिश के कारण यह मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो चुकी है. गाड़ियों के टायर में चिपक कर गीली मिट्टी करीब […]
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के लिए एप्रोच रोड बनाने का काम चल रहा है. जुडको द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढे की मिट्टी भी अब तक सड़क पर ही फैली हुई है. बारिश के कारण यह मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो चुकी है. गाड़ियों के टायर में चिपक कर गीली मिट्टी करीब एक किलोमीटर के दायरे में फैल गयी है. यह वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलनेवालों के लिए भी मुश्किल पैदा कर रही है.
हालत यह है कि सड़क पर पैदल चलनेवाले लोग भी फिसल कर गिर जा रहे हैं.सबसे ज्यादा परेशानी कांटाटोली चौक पर शहीद अब्दुल हमीद स्मारक के पास बने एक गड्ढा के कारण हो रही है. प्रभात खबर ने इस परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद मंगलवार को इस गड्ढे को जीसीबी की मदद से भरा गया. हालांकि, इसके बाद भी यहां फिसलन कम नहीं हुई है.
सड़क पार करते समय गिरने से बची गर्भवती
लोवाडीह निवासी गर्भवती अनिमा अपना चेकअप कराने के लिए डॉक्टर के पास गयी थी. लोवाडीह जाने के लिए वह कांटाटोली चौक से नामकुम रोड में आॅटो पकड़ने के लिए सड़क पार कर रही थी. फिसलन के कारण वह गिरते-गिरते बची. उसी प्रकार वहां कई महिलाएं अपने बच्चे को गोद में लेकर डरते-डरते सड़क पार कर रही थीं.
इधर, पाइप बिछाने के लिए जुडको द्वारा खोदे गये गड्ढे अब तक नहीं भरे गये है. इससे रोड किनारे के दुकानदारों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गयी है. एक दुकानदार ने बताया कि पहले, तो दुकान के सामने मोटे-मोटे पाइप रख दिये गये थे, जिससे दुकानदारी पूरी तरह ठप हो गयी थी. अब पाइप बिछाने के बाद भी गड्ढे नहीं भरे गये हैं.
कांटाटोली चौक पर फ्लाइओवर बनाने का काम ट्रैफिक रोके बिना किया जा रहा है. इस वजह से अधिक परेशानी हो रही है. बारिश भी दिक्कत पैदा कर रही है. जुडको द्वारा बेहतर काम करने का प्रयास किया जा रहा है. गड्ढों को भरने और मिट्टी हटाने का काम तेज किया गया है. मंगलवार को मैंने खुद पूरे दिन खड़ा रह कर गड्ढों को भरवाया है.
– अशोक कुमार, जीएम, जुडको
रांची : शहर के व्यस्ततम डोरंडा सड़क पर जानलेवा गड्ढा बन गया है. डोरंडा कॉलेज के ठीक आगे मुख्य मार्ग पर सड़क धंसान की स्थिति हो गयी है. इस पर पूरे दिन गाड़ियां फंसती रहती हैं. इस वजह से सड़क पर लंबा जाम लग रहा है.
मंगलवार को यहां बार-बार वाहनों को गड्ढे में फंसता देख स्थानीय लोगों ने गड्ढे में बालू डाल दिया. इसके बाद भी अॉटो और अन्य गाड़ियां इसमें फंसती रहीं. लोगों ने कहा कि रात में अगर कोई वाहन इस गड्ढे में घुसा, तो बड़ा हादसा हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement