कांके :ज्वेलर्स दुकान, एटीएम व बैंक में चोरी का प्रयास

कांके : कांके थाना से महज 10 कदम की दूरी पर स्थित चंद्रिका ज्वेलर्स व अजीत ज्वेलर्स में सोमवार की रात चोरी का असफल प्रयास किया गया. चोरों ने साबल से चंद्रिका ज्वेलर्स का शटर व ताला तोड़ कर कुछ छोटी-मोटी सामान की चोरी की. शटर को पूरी तरह नहीं तोड़ पाने के कारण पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 8:51 AM
कांके : कांके थाना से महज 10 कदम की दूरी पर स्थित चंद्रिका ज्वेलर्स व अजीत ज्वेलर्स में सोमवार की रात चोरी का असफल प्रयास किया गया. चोरों ने साबल से चंद्रिका ज्वेलर्स का शटर व ताला तोड़ कर कुछ छोटी-मोटी सामान की चोरी की.
शटर को पूरी तरह नहीं तोड़ पाने के कारण पीछे की तरफ की दूसरी दुकान अजीत ज्वेलर्स का ताला तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हुए. चोरों की करतूत यहां लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. इसके आधार पर पुलिस ने रिनपास वार्डर लाइन निवासी अमन लकड़ा (पिता संतोष लकड़ा) को हिरासत में लिया है.
इन दोनों दुकानों के बाद चोर बीएयू गेट के समीप यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और वहां से मनी टोकन व कुछ सामान की चोरी की. इसी के बगल में स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम में भी चोरी का प्रयास किया गया.

Next Article

Exit mobile version