Loading election data...

हटिया :जांच में हुई पुष्टि, जमीन एचइसी की, गलत तरीके से की गयी थी 19 डिसमिल जमीन की दाखिल खारिज

हटिया : नामकुम अंचल के मौजा हेसाग का खाता नंबर 98, प्लॉट नंबर 212 में 1.12 एकड़ जमीन एचइसी ने अधिग्रहित की थी. इसके कुछ भाग में उत्क्रमित विद्यालय, लटमा है. जबकि कुछ भाग खाली है. इसी जमीन में से दाखिल खारिज वाद संख्या 3342/2018–19 के जरिये गलत तरीके से 19 डिसमिल जमीन जितेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 7:38 AM
हटिया : नामकुम अंचल के मौजा हेसाग का खाता नंबर 98, प्लॉट नंबर 212 में 1.12 एकड़ जमीन एचइसी ने अधिग्रहित की थी. इसके कुछ भाग में उत्क्रमित विद्यालय, लटमा है.
जबकि कुछ भाग खाली है. इसी जमीन में से दाखिल खारिज वाद संख्या 3342/2018–19 के जरिये गलत तरीके से 19 डिसमिल जमीन जितेंद्र कुमार सिंह, पिता महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से कर दी गयी. इस मामले में प्रभात खबर में बुधवार को खबर प्रकाशित होने के बाद नामकुम सीओ शुभ्रा रानी जांच करने पहुंची. बुधवार काे सुबह 10 बजे सीआइ रूद्र प्रताप साहू, कर्मचारी व अमीन भी जांच के दौरान मौजूद थे. अमीन ने जमीन की मापी की. पाया गया कि उक्त जमीन एचइसी की अधिग्रहित है.
आरोप है कि कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार और राजस्व उप निरीक्षक सोमरा उरांव ने फर्जी तरीके से जितेंद्र सिंह के नाम से जमीन का म्यूटेशन कराया.
मामले में गोपाल चौधरी की शिकायत और खिजरी विधायक राम कुमार पाहन के निर्देश पर नामकुम सीओ जांच करने पहुंची थी. विधायक ने अपने लेटर पैड पर सीओ को लिख कर दिया कि दोषी कर्मचारियों को अविलंब हटाया जाये. साथ ही उन पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए. वहीं लटमा गांव के विस्थापितों का कहना है कि जमीन दलाल जब चाहे किसी भी जमीन की रजिस्ट्री करा ले रहे हैं.
वहीं अपनी जमीन का मालिकाना हक पाने के लिए लटमा गांव के विस्थापित परिवार कई वर्षों से नामकुम अंचल का चक्कर काट रहे है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हटिया विधायक नवीन जायसवाल द्वारा दो बार लटमा गांव में कैंप लगाकर 75 लोगों से आवेदन लिया गया. लेकिन आज तक दाखिल खारिज नहीं हो पाया.

Next Article

Exit mobile version