रांची : गठबंधन पर पहल करने को लेकर हेमंत से मिले बंधु तिर्की, कहा- झामुमो बड़ा दल है, भूमिका निभाये
रांची : यूपीए में विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की बात बढ़ रही है़ महागठबंधन के दलों के बीच संवाद कायम हो रहा है़ बुधवार की शाम झाविमो नेता व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन से मुलाकात की़ दोनों नेताओं के बीच विधानसभा में विपक्ष के गठबंधन को लेकर चर्चा […]
रांची : यूपीए में विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की बात बढ़ रही है़ महागठबंधन के दलों के बीच संवाद कायम हो रहा है़ बुधवार की शाम झाविमो नेता व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन से मुलाकात की़ दोनों नेताओं के बीच विधानसभा में विपक्ष के गठबंधन को लेकर चर्चा हुई.
श्री तिर्की ने कहा कि अब गठबंधन में देरी नहीं होनी चाहिए़ राज्य की जनता और विपक्ष के कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति नहीं रहे़ सभी दलों को मिल कर प्रयास करने की जरूरत है़ यह भी कहा कि झामुमो बड़ा दल है, इसलिए वह पहल करे़
दूसरे घटक दलों से बात करे़ गठबंधन में एक कदम आगे और एक कदम पीछे की बात हो़ किसी मुद्दे पर हठधर्मिता नहीं रहे़ भाजपा को शिकस्त देने के लिए सारे दल एकजुट रहे़ं इस बाबत पूछे जाने पर श्री तिर्की ने कहा कि गठबंधन के दलों की जल्द बैठक होगी़ इसमें आगे की रणनीति बनेगी़ घटक दल के नेता मिल कर आगे बढ़ेंगे़ राज्य में हर हाल में गठबंधन बनेगा़