रांची : गंदे नाले के पानी से परेशान हैं डेला टोली के लोग, कार्रवाई की मांग
रांची : कडरू स्थित डेला टोली के निवासी नाली के गंदे पानी से परेशान हैं. मोहल्ले के बगल में ही बने एक अपार्टमेंट का गंदा पानी यहां आ रहा है. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इस अपार्टमेंट से निकलने वाले गंदे पानी के कारण नगर निगम द्वारा लगाये गये एकमात्र बोरिंग का पानी […]
रांची : कडरू स्थित डेला टोली के निवासी नाली के गंदे पानी से परेशान हैं. मोहल्ले के बगल में ही बने एक अपार्टमेंट का गंदा पानी यहां आ रहा है. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इस अपार्टमेंट से निकलने वाले गंदे पानी के कारण नगर निगम द्वारा लगाये गये एकमात्र बोरिंग का पानी भी गंदा हो रहा है. इसलिए नगर निगम अपार्टमेंट पर कार्रवाई करे. अगर निगम किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करता है, तो मोहल्ले के लोग आंदोलन करेंगे.