रांची : बेलूर मठ वर्तमान वैज्ञानिक ज्ञान पद्धति का विश्वस्तरीय केंद्र बनेगा : सुनील वर्णवाल

रांची : सीएम के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने कोलकाता के बेलूर मठ में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की गवर्निंग बॉडी की बैठक में चांसलर नॉमिनी के रूप में हिस्सा लिया. समारोह में विवि के छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया. सम्मानित विद्यार्थियों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 5:59 AM
रांची : सीएम के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने कोलकाता के बेलूर मठ में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की गवर्निंग बॉडी की बैठक में चांसलर नॉमिनी के रूप में हिस्सा लिया. समारोह में विवि के छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया. सम्मानित विद्यार्थियों में विश्वविद्यालय के ऑफ सेंटर रांची के भी विद्यार्थी शामिल थे.
भारतीय चिंतन की परंपरा को कायम रखना होगा
इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री वर्णवाल ने कहा कि बेलूर मठ भारतीय आध्यात्मिक विरासत और भारतीय चिंतन की परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए वर्तमान वैज्ञानिक ज्ञान पद्धति का विश्वस्तरीय केंद्र बनेगा. स्वामी विवेकानंद की शैक्षिक दृष्टि की अनमोल विरासत को रामकृष्ण मिशन वास्तविक बनाने की कोशिश कर रहा है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा चरित्र का निर्माण करती है. मन और मानस की शक्ति दृढ़ करती है. बुद्धि का विस्तार कर मानव और समाज को अपने पैरों पर खड़ा करती है. श्री वर्णवाल ने कहा कि रामकृष्ण मिशन रांची के ऑफ कैंपस केंद्र के माध्यम से ग्रामीण जनता और पिछड़े हुए लोगों को आगे लाने का कार्य किया जा रहा है. कृषि, ग्रामीण और जनजातीय विकास के क्षेत्र में संस्था ने बेहतरीन काम किया है.
इस वजह से शिक्षा व अन्य क्षेत्र में कार्य करने के लिए झारखंड सरकार ने वार्षिक आवर्ती अनुरक्षण अनुदान के रूप में संस्था को 2.94 करोड़ रुपये देने की मंजूरी प्रदान की है. कार्यक्रम में विश्व भर के दो संगठनों के महासचिव स्वामी सुविरानंद जी, रामकृष्ण मिशन के कुलाधिपति, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विवि के कुलपति स्वामी अतोमानंद जी, स्वामी अतींद्रानंद जी, स्वामी सर्वभूतेश्वरानंद जी, उपकुलपति, स्वामी अमतेश्वरानंद जी व छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version