रांची : प्रो कोनार बने बीआइटी मेसरा के प्रभारी वीसी
रांची : बीआइटी मेसरा के नये प्रभारी कुलपति प्रो स्वप्न कोनार (एस कोनार) बनाये गये हैं. डॉ मनोज कुमार मिश्र के वापस मुंबई चले जाने के बाद मैनेजमेंट बोर्ड ने प्रो कोनार को अगले आदेश तक के लिए कुलपति का प्रभार दिया है. प्रो कोनार बीआइटी मेसरा में ही भौतिकी विभाग के वरीय प्राध्यापक सह […]
रांची : बीआइटी मेसरा के नये प्रभारी कुलपति प्रो स्वप्न कोनार (एस कोनार) बनाये गये हैं. डॉ मनोज कुमार मिश्र के वापस मुंबई चले जाने के बाद मैनेजमेंट बोर्ड ने प्रो कोनार को अगले आदेश तक के लिए कुलपति का प्रभार दिया है. प्रो कोनार बीआइटी मेसरा में ही भौतिकी विभाग के वरीय प्राध्यापक सह फैकल्टी अफेयर्स एंड स्पांसर्ड रिसर्च डीन हैं.
डॉ मनोज कुमार मिश्र ने 22 नवंबर 2013 को आइआइटी बांबे से बीआइटी मेसरा में बतौर कुलपति योगदान किया था. पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें तीन वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया था, पर उन्होंने निजी कारणों से कुलपति का पद छोड़ने के लिए मैनेजमेंट बोर्ड को आवेदन दिया था. बोर्ड ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए कुलपति का प्रभार डॉ एस कोनार को सौंपने का निर्देश दिया. डॉ मिश्र वापस मुंबई चले गये. डॉ कोनार ने कुलपति का प्रभार ले लिया.
डॉ कोनार को 24 वर्षों का पढ़ाने व 26 वर्षों का रिसर्च के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव है. डॉ कोनार ने पांच सितंबर 2000 में बीआइटी मेसरा में योगदान दिया था.