मनरेगा मजदूरी भुगतान में झारखंड पहले नंबर पर
रांची : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा तथा उनके विभागों (ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य तथा पंचायती राज) के सचिवों ने प्रेस वार्ता में बताया कि समय पर मनरेगा मजदूरी के भुगतान में झारखंड देश में पहले पायदान पर है. इन्हें इनके बैंक खाते में सीधा भुगतान किया जाता है. सूचना भवन में आयोजित प्रेस […]
रांची : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा तथा उनके विभागों (ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य तथा पंचायती राज) के सचिवों ने प्रेस वार्ता में बताया कि समय पर मनरेगा मजदूरी के भुगतान में झारखंड देश में पहले पायदान पर है. इन्हें इनके बैंक खाते में सीधा भुगतान किया जाता है. सूचना भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में रघुवर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी गयी. बताया कि राज्य के सभी जिलों के 25.4 लाख गरीब परिवारों को सखी मंडल से जोड़ा जा चुका है.
वहीं गरीबी उन्मूलन के लिए पूरे राज्य में पूर्व के 40 हजार के मुकाबले दो लाख दो हजार सखी मंडल गठित किये गये हैं. नयी सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में मनरेगा के तहत डोभा (315916), सिंचाई कूप (55437), पशु शेड (90207), कंपोस्ट पिट (50845), शौचालय (76740) तथा आंगनबाड़ी केंद्र (2168) बनाये हैं. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 5.28 लाख के लक्ष्य के विरुद्ध करीब 4.54 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं.
शेष आवास 25 सितंबर 2019 तक पूर्ण कराने के बाद इनमें मंत्री, सांसद, विधायक व जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गृह प्रवेश कराया जायेगा. गत साढ़े चार वर्षों में 22885 किमी ग्रामीण सड़कों तथा 598 पुल का निर्माण कराया गया है.