सामाजिक न्याय को जिंदा रखने के लिए घर-घर जाना होगा: हेमंत सोरेन

रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन शुक्रवार को राजद के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. समारोह का आयोजन पार्टी कार्यालय में हुआ. हेमंत सोरेन ने कहा कि लालू प्रसाद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. सामाजिक न्याय को जिंदा रखने के लिए घर-घर जाना होगा. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2019 3:24 AM

रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन शुक्रवार को राजद के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. समारोह का आयोजन पार्टी कार्यालय में हुआ. हेमंत सोरेन ने कहा कि लालू प्रसाद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. सामाजिक न्याय को जिंदा रखने के लिए घर-घर जाना होगा. श्री यादव को एक साजिश के तहत बेल नहीं दिया जा रहा है.

यह सामंती सोच का परिचायक है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि हमें संघर्ष करना होगा और लालू प्रसाद की विचारधारा को अपनाना होगा. लालू ऐसे व्यक्ति हैं जिससे भाजपा सरकार डरती है.
इस मौके पर पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ,पूर्व विधायक अाबो देवी, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान देवघर और पूर्व विधायक संजय सिंह यादव, पूर्व सांसद घूरन राम ने भी विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने की. मंच संचालन अनिता देवी ने किया.

Next Article

Exit mobile version