13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प्रदेश में 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया, कार्यकर्ता जरूर प्राप्त करेंगे : गिलुवा

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह की मौजूदगी में शनिवार को राजधानी में भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. डोरंडा स्थित वन विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिंह ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक आधार पर विचारों के साथ चलने वाली इकलौती पार्टी है. जनसंघ से शुरू हुई राजनीतिक विचार यात्रा […]

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह की मौजूदगी में शनिवार को राजधानी में भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. डोरंडा स्थित वन विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिंह ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक आधार पर विचारों के साथ चलने वाली इकलौती पार्टी है.
जनसंघ से शुरू हुई राजनीतिक विचार यात्रा आज भाजपा के रूप में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. इसके नेता नरेंद्र मोदी विश्व के सर्वाधिक प्रसिद्ध नेताओं में हैं. यह सब पार्टी कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या एवं बलिदान का परिणाम है.
जनसंघ काल से कार्यकर्ताओं ने विचारधारा के लिए अपना जीवन लगा दिया. भाजपा एकात्म मानवदर्शन के आधार पर अंत्योदय का लक्ष्य पूरा करने के लिए काम कर रही है. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार के केंद्र में अंत्योदय है. समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है.
रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड सरकार लोक कल्याणकारी कार्यों को तेजी से लागू कर रही है. श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 17 राज्यों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला. भाजपा को 224 सीटों पर 50 प्रतिशत से ज्यादा मत मिले. 15 राज्यों में पार्टी ने 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटें जीतीं. यह लोकप्रियता को दर्शाता है.
श्री सिंह ने कहा कि संगठन पर्व भाजपा को सर्व स्पर्शी और सर्वव्यापी बनाने का अभियान है. प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता परिश्रम एवं प्रयास से सदस्यता लक्ष्य को सहजता से प्राप्त कर लेंगे. श्री सिंह ने इस अवसर पर सदस्यता टोल फ्री नंबर 8980808080 जारी किया. इस मौके पर जनसंघ काल के कार्यकर्ता जयराम साहू को अंग वस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया. अनिता मोधे, संगीता उपाध्याय, रीना थापा, अमित थापा व सावन गुरुंग को पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी.
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा का सदस्यता अभियान बूथ व पंचायत स्तर पर प्रारंभ हो रहा है. पार्टी ने प्रदेश में 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
कार्यकर्ता उसे जरूर प्राप्त करेंगे. संगठन विस्तार के साथ विधानसभा चुनाव में 65 सीटों का लक्ष्य भी प्राप्त करेंगे. इसके पहले पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सदस्यता प्रभारी प्रदीप वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया. संचालन प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू एवं धन्यवाद ज्ञापन विधायक नवीन जायसवाल ने किया. कार्यक्रम के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने वन भवन परिसर में पांच पौधे लगाये.
कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, सांसद महेश पोद्दार, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक, संजीव विजयवर्गीय, यदुनाथ पांडेय, सूर्यमणि सिंह, उमाशंकर केडिया, रमेश पुष्कर, चंद्र प्रकाश, राजश्री जयंती, शकुंतला जायसवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें