रांची : सिर्फ मोटी सैलरी लेने के लिए नहीं बनें जीएम
समस्या निवारण शिविर में सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा जिस एरिया से एक भी शिकायत नहीं आयी, वहां के अधिकारियों को सुधरने का दिया निर्देश रांची : सीसीएल ने शनिवार को कंपनी मुख्यालय के विचार मंच सभागार में स्टेक होल्डर्स के लिए शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया. हालांकि शिविर में काफी कम शिकायतें […]
समस्या निवारण शिविर में सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा
जिस एरिया से एक भी शिकायत नहीं आयी, वहां के अधिकारियों को सुधरने का दिया निर्देश
रांची : सीसीएल ने शनिवार को कंपनी मुख्यालय के विचार मंच सभागार में स्टेक होल्डर्स के लिए शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया. हालांकि शिविर में काफी कम शिकायतें आयीं. कई एरिया से एक भी शिकायत नहीं आयी.
इस पर सीएमडी गोपाल सिंह ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि जहां से एक भी शिकायत नहीं आयी है, वहां के अधिकारी सुधर जायें. उन्होंने कहा कि एरिया में खुद जाकर देखेंगे कि लोगों को एक भी समस्या नहीं है. सीएमडी ने वैसे अधिकारियों की सराहना की, जहां से कई शिकायतें आयीं. उनका कहना था कि इस क्षेत्र के अधिकारियों ने इस कार्यक्रम का अच्छे से प्रचार किया.
इस कारण वहां से अधिक शिकायतें आयीं. सीएमडी ने कहा है कि जीएम और सीएमडी केवल मोटी तनख्वाह लेने के लिए नहीं बनना चाहिए. हमें जनता के पैसे से वेतन मिलता है. हमें सेवक की तरह जनता का काम करना चाहिए.