रांची : आरआरडीए के कार्यों में नगर विकास विभाग ने लगाया अड़ंगा, मंत्री ने भी सहयोग नहीं किया

कार्यकाल समाप्त होने पर बोले आरआरडीए के चेयरमैन परमा सिंह कहा : तीन वर्षाें में जनहित के कई प्रस्ताव दिये, पर विभाग ने सभी को कूड़ेदान में डंप किया रांची : रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) के चेयरमैन परमा सिंह का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया. कार्यकाल के समापन के अवसर पर आरआरडीए चेयरमैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 9:09 AM
कार्यकाल समाप्त होने पर बोले आरआरडीए के चेयरमैन परमा सिंह
कहा : तीन वर्षाें में जनहित के कई प्रस्ताव दिये, पर विभाग ने सभी को कूड़ेदान में डंप किया
रांची : रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) के चेयरमैन परमा सिंह का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया. कार्यकाल के समापन के अवसर पर आरआरडीए चेयरमैन ने कहा कि तीन वर्षों तक आरआरडीए का चेयरमैन रहा. लेकिन, नगर विकास विभाग और विभागीय मंत्री का सहयोग नहीं मिलने के कारण आरआरडीए क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया.
श्री सिंह ने कहा कि प्राधिकार द्वारा करोड़ों रुपये की योजनाएं बनायी गयीं, लेकिन एक भी योजना पर काम शुरू नहीं हुआ. क्योंकि नगर विकास विभाग ने काम करने ही नहीं दिया. जितनी भी योजनाओं का प्रस्ताव बनाकर सरकार से फंड की मांग की गयी, सभी पर विभाग ने अड़ंगा लगाकर उसे कूड़ेदान में डंप कर दिया. विभागीय मंत्री का भी किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला.
परमा सिंह ने कहा कि आरआरडीए की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है कि विकास योजनाओं पर पैसा खर्च करे. कर्मचारियों के वेतन पर ही कमाई खर्च हो जाती है.
इसलिए कोई काम नहीं कर पाया. श्री सिंह ने कहा कि डीडीए की तर्ज पर प्राधिकार क्षेत्र में प्लॉटिंग करके हाउसिंग प्रोजेक्ट पर काम करने का काफी प्रयास किया, लेकिन विभाग ने जमीन लेने की अनुमति भी नहीं दी. हमने पीपीपी मोड पर जमीन लेने की पेशकश रखी थी, इसे भी विभाग ने खारिज कर दिया.

Next Article

Exit mobile version