रांची : आज सदर अस्पताल में लगेगा नया ट्रांसफार्मर सुबह से ही शटडाउन
रांची : सदर हॉस्पिटल में रविवार को बिजली विभाग द्वारा सुबह से शटडाउन लिया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ विजय बिहारी प्रसाद ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर इंस्टाल किया जा रहा है, जिसके कारण शटडाटन लेना पड़ रहा है. इसके कारण इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, […]
रांची : सदर हॉस्पिटल में रविवार को बिजली विभाग द्वारा सुबह से शटडाउन लिया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ विजय बिहारी प्रसाद ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर इंस्टाल किया जा रहा है, जिसके कारण शटडाटन लेना पड़ रहा है.
इसके कारण इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, हमारी ओर से पूरी तैयार की गयी है कि परेशानी कम से कम हो. अगर जरूरत पड़ी, तो मरीज को रिम्स रेफर कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि 500 बेड के नये सदर अस्पताल के लिए वर्तमान में लगे ट्रांसफार्मर से पूरे अस्पताल का काम नहीं चल रहा था.