Advertisement
रांची : बारिश ने बढ़ायी खूबसूरती, लेकिन दुश्वारियां भी लेकर आयी
रांची : झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. इसका असर करीब-करीब पूरे राज्य में है. राजधानी सहित करीब-करीब सभी जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई है. राजधानी में करीब 20 मिमी बारिश शनिवार की शाम तक हुई थी. वहीं, सबसे अधिक बारिश चक्रधपुर में हुई. वहां करीब 89 मिमी बारिश मौसम विभाग ने रिकार्ड […]
रांची : झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. इसका असर करीब-करीब पूरे राज्य में है. राजधानी सहित करीब-करीब सभी जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई है. राजधानी में करीब 20 मिमी बारिश शनिवार की शाम तक हुई थी. वहीं, सबसे अधिक बारिश चक्रधपुर में हुई. वहां करीब 89 मिमी बारिश मौसम विभाग ने रिकार्ड किया है. मौसम विभाग ने नौ जुलाई तक राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है.
इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार राज्य को मॉनसून में होने वाली तेज बारिश के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा गया है. येलो अलर्ट होने की स्थिति में राज्य में 60 से लेकर 115 मिमी तक बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा है कि रविवार को झारखंड के मध्य जिलों (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़) में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
उत्तरी जिलों (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा) में कही-कहीं भारी बारिश हो सकती है. राज्य में एक जून से लेकर छह जुलाई तक 149 मिमी बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से करीब 42 फीसदी कम है. इस अवधि में कम से कम 262 मिमी बारिश होनी चाहिए थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement