रांची : 40% लोगों को रैबीज की जानकारी नहीं

एसोसिएशन फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ रैबीज विषय पर सेमिनार आयोजित रांची : रैबीज बीमारी के बारे में 40 फीसदी लोगों को जानकारी नहीं है, जिसके कारण वह समय पर इलाज कराने नहीं पहुंचते हैं. इस कारण रैबीज का दुष्प्रभाव बढ़ जाता है और मरीज गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचता है. अगर लाेगों को जागरूक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 9:22 AM
एसोसिएशन फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ रैबीज विषय पर सेमिनार आयोजित
रांची : रैबीज बीमारी के बारे में 40 फीसदी लोगों को जानकारी नहीं है, जिसके कारण वह समय पर इलाज कराने नहीं पहुंचते हैं. इस कारण रैबीज का दुष्प्रभाव बढ़ जाता है और मरीज गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचता है. अगर लाेगों को जागरूक किया जाये, तो समय पर वैक्सीन मिल सकता है. यह बात बेंगलुरू के डॉ एमके सुदर्शन ने कही.
वह शनिवार को रिम्स ऑडिटोरियम में एसोसिएशन फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ रैबीज पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बोल रहे थे. उन्हाेंने बताया कि उनकी ओर से वर्ष 2003 और 2017 में एक सर्वे अपने निर्देशन में कराया गया था, जिसमें हजारों लोगों से रैबीज के बारे में पूछताछ की गयी थी.
सर्वे में पता चला था कि 40 फीसदी लोगों को इस बीमारी के बारे में पता ही नहीं था. सर्वे रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी गयी थी. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि जागरूकता के लिए सहिया को इस अभियान से जोड़ा जायेगा. वैक्सीन सभी अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध हो, इसे सुनिश्चित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version