रांची : मारवाड़ी कॉलेज में नामांकन आठ से
रांची : मारवाड़ी कॉलेज के दोनों प्रभाग में इंटर में नामांकन के लिए कट ऑफ मार्क्स घोषित कर दिया गया है. विद्यार्थी आठ से 15 जुलाई तक नामांकन ले सकते हैं. मारवाड़ी महिला कॉलेज में कला संकाय में अनारक्षित वर्ग के लिए 70 फीसदी, बीसी वन व टू के लिए 65, एसटी के लिए 56 […]
रांची : मारवाड़ी कॉलेज के दोनों प्रभाग में इंटर में नामांकन के लिए कट ऑफ मार्क्स घोषित कर दिया गया है. विद्यार्थी आठ से 15 जुलाई तक नामांकन ले सकते हैं. मारवाड़ी महिला कॉलेज में कला संकाय में अनारक्षित वर्ग के लिए 70 फीसदी, बीसी वन व टू के लिए 65, एसटी के लिए 56 और एससी के लिए 45 फीसदी कट ऑफ तय किया गया है.
कॉमर्स संकाय में अनारक्षित वर्ग के लिए 55 फीसदी, बीसी व बीसी टू के लिए 45 फीसदी, एसटी 47 और एससी के लिए 51 फीसदी कट ऑफ मार्क्स तय किया गया है. वहीं विज्ञान संकाय में विद्यार्थी सीधे नामांकन ले सकते हैं.