14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :डेढ़ साल तक रोके रखी सर्ड जमीन की रिपोर्ट, अब एक सप्ताह में देने का निर्देश

रिपोर्ट नहीं देना, दायित्वों की अवहेलना मानी जायेगी : प्रधान सचिव जमीन का मामला अत्यंत संवेदनशील, हमेशा तत्पर रहने की है जरूरत कब्जा का प्रयास भी किया गया था, इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था रांची : राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड) हेहल की जमीन मामले में रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने को ग्रामीण विकास […]

रिपोर्ट नहीं देना, दायित्वों की अवहेलना मानी जायेगी : प्रधान सचिव
जमीन का मामला अत्यंत संवेदनशील, हमेशा तत्पर रहने की है जरूरत
कब्जा का प्रयास भी किया गया था, इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था
रांची : राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड) हेहल की जमीन मामले में रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने को ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने गंभीरता से लिया है. प्रधान सचिव ने निदेशक को लिखा है कि मामले की रिपोर्ट एक सप्ताह में दी जाये. प्रधान सचिव ने स्पष्ट कर दिया है कि इसकी रिपोर्ट डेढ़ साल पहले मांगी गयी थी, फिर भी उपलब्ध नहीं करायी गयी, जो खेदजनक है. एक सप्ताह में उपलब्ध नहीं कराना दायित्वों की अवहेलना मानी जायेगी.
प्रधान सचिव ने लिखा है कि सर्ड हेहल के उत्तरी परिसर स्थित निदेशक कार्यालय को दक्षिणी कैंपस में शिफ्ट किया गया था. तब अज्ञात व्यक्ति द्वारा उत्तरी कैंपस के गेट में ताला लगा दिया गया था. इसकी जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है. इस जांच के संबंध में प्रतिवेदन की मांग सर्ड से की गयी थी. प्रधान सचिव ने लिखा है कि इस जमीन का मामला अत्यंत ही संवेदनशील है. ऐसे इस मामले में हमेशा तत्पर रहने की जरूरत है.
जमीन को लेकर कई सालों से चल रहा विवाद
सर्ड के नॉर्थ कैंपस की जमीन को लेकर कई साल से विवाद चल रहा है. इस पर अलग-अलग पक्षों की ओर से दावा किये जा रहे हैं. जमीन पर दावा को लेकर मामला न्यायालय में भी गया था. वहीं, कब्जा का प्रयास भी किया गया था. इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. अंत में सरकार ने यह फैसला लिया लिया कि इस पर सर्ड का ही कार्यालय चलेगा. फिलहाल, पूरी जमीन राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के अधीन है. सर्ड को यह लीज पर मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें