Advertisement
रांची : अब विकास की बात होने पर उजड़ने से भयभीत हो जाते हैं लोग : बारला
राष्ट्रीय जन आंदोलन समन्वय का प्रथम राज्य सम्मेलन संपन्न रांची : राष्ट्रीय जन आंदोलन समन्वय (एनएपीएम), झारखंड के प्रथम राज्य सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ़ नामकुम स्थित बगइचा में हुए इस सम्मलेन का पहला सत्र ‘लूट और विस्थापन आधारित नहीं, टिकाऊ और समावेशी हो विकास’ विषय पर हुआ़ इसमें दयामनी बारला, महेंद्र यादव, प्रीति […]
राष्ट्रीय जन आंदोलन समन्वय का प्रथम राज्य सम्मेलन संपन्न
रांची : राष्ट्रीय जन आंदोलन समन्वय (एनएपीएम), झारखंड के प्रथम राज्य सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ़ नामकुम स्थित बगइचा में हुए
इस सम्मलेन का पहला सत्र ‘लूट और विस्थापन आधारित नहीं, टिकाऊ और समावेशी हो विकास’ विषय पर हुआ़ इसमें दयामनी बारला, महेंद्र यादव, प्रीति रंजन दास व प्रवीर पीटर ने कहा कि कभी लोग विकास और प्रगति के नाम से खुश होते थे़ पर, आज का विकास ऐसा है कि लोग इसके नाम से ही उजड़ने के डर से भयभीत हो जाते है़ं
हमारे परंपरागत ज्ञान को पहले दकियानूसी और बेकार कहकर खारिज किया जाता है, फिर उसी पर आधुनिकता और विकास का मुलम्मा चढ़ा कर उसकी भारी कीमत वसूली जाती है़
इसके बाद युवाओं की ‘बढ़ती दिशाहीनता, घटते अवसर’ और महिलाओं के लिए ‘कठिन होती लैंगिक समानता और सुरक्षा की राह’ विषय पर समानांतर सत्र हुए़ सम्मेलन में राज्य के 12 जिलों से एनएपीएम व अन्य सहमना जनसंगठनों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया़
नयी राज्य समिति गठित : इस अवसर पर दो वर्ष के अगले सत्र के लिए राज्य समिति का गठन किया गया़ इसमें प्रवीर पीटर, एलीना होरो, बीबी चौधरी, सुषमा बिरूली, अदीप कुमार, दिनेश मुर्मू, अमृत बाउरी, बलराम सिंह, जयपाल मुर्मू, अर्पणा बाड़ा, पीएम टोनी, दुर्गा नायक, प्रफुल्ल लिंडा, राजू विश्वकर्मा, अफजल अनीस, लीलावती, कुमुदनी केरकेट्टा, फुलजेंसिया बिलुंग, अन्नू सुमन बाड़ा, तारामणी साहू, अनिता चौरसिया, तीर्थनाथ आकाश, लियो सिंह, आलोका कुजूर व प्रीति रंजन दास को शामिल किया गया है.
वहीं, राज्य संयोजक मंडल के लिए आलोका कुजूर, लियो सिंह, अफजल अनीस, सुषमा बिरूली, दुर्गा नायक, जयपाल मुर्मू व प्रीति रंजन दास का निर्विरोध चयन हुआ़ बसंत हेतमसरिया राष्ट्रीय संयोजक होंगे और दयामनी बारला राष्ट्रीय सलाहकार होंगी़ वित्त समिति में लियो सिंह को कोषाध्यक्ष और बीबी चौधरी व कुमुदनी केरकेट्टा काे सदस्य बनाया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement