भारतीय सेना का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका, झारखंड-बिहार में इस दिन होगी भर्ती रैली
नयी दिल्ली: भारतीय सेना का हिस्सा बनने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं वो देशभर के अलग-अलग राज्यों और जिलों में आयोजित होने वाली रैलियों में भाग ले सकते हैं. इन पदों के लिए है वैकेंसी भारतीय सेना ने सोल्जर जेनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, […]
नयी दिल्ली: भारतीय सेना का हिस्सा बनने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं वो देशभर के अलग-अलग राज्यों और जिलों में आयोजित होने वाली रैलियों में भाग ले सकते हैं.
इन पदों के लिए है वैकेंसी
भारतीय सेना ने सोल्जर जेनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, क्लर्क और ट्रेड्समैन पदों के लिए रैली का आयोजन किया है. इस रैली में भाग लेने के इच्छुक युवकों को पहले सेना के आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
बिहार-झारखंडके लिए शेड्यूल
झारखंड और बिहार रिजन के कैंडिडेट्स के लिए दानापुर में मुख्यालय बनाया गया है. रैली का आयोजन 02 सितंबर से 15 सितंबर 2019 के बीच पटना, बक्सर, भोजपुर, सिवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली में किया जाएगा.
रैली में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को 17 अगस्त तक आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड 19 अगस्त से 01 सितंबर 2019 के बीच भेज दिया जाएगा.