रांची : आयुर्वेदिक दवा के नाम पर दो रुपये में टॉफी के रैपर में नशे का डोज बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. स्वास्थ्य सचिव डाॅ नितिन मदन कुलकर्णी ने औषधि निरीक्षक को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. औषधि निदेशालय ने सोमवार को ड्रग कंट्रोलर रितू सहाय के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया.
टीम में ड्रग इंस्पेक्टर मुंजपरा घनश्याम कुमार सावजीभाई, चंदन प्रसाद कश्यप व उत्कलमणि शामिल हैं. जांच टीम को तीन दिन में रिपोर्ट देने काे कहा गया है. दो -तीन दिन में राज्यस्तरीय स्तर पर भी जांच टीम का गठन किया जायेगा.