रांची :पीएचडी के सभी भवनों में करायें वाटर हार्वेस्टिंग
पेयजल स्वच्छता एवं जल संसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस ने विभाग के कार्यों की समीक्षा की रांची : राज्य के पेयजल स्वच्छता एवं जल संसाधन विभाग के मंत्री रामचंद्र सहिस ने पेजयल स्वच्छता के सभी सरकारी भवनों में जल्द वाटर हार्वेस्टिंग करने का निर्देश दिया है. ऐसी व्यवस्था करने को कहा है, जिससे छत का पानी […]
पेयजल स्वच्छता एवं जल संसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस ने विभाग के कार्यों की समीक्षा की
रांची : राज्य के पेयजल स्वच्छता एवं जल संसाधन विभाग के मंत्री रामचंद्र सहिस ने पेजयल स्वच्छता के सभी सरकारी भवनों में जल्द वाटर हार्वेस्टिंग करने का निर्देश दिया है. ऐसी व्यवस्था करने को कहा है, जिससे छत का पानी संरक्षित किया जा सके. मंत्री ने सभी मंत्रियों से भी आग्रह किया है कि वे अपने-अपने सरकारी कार्यालयों में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करें. मंत्री सहिस ने कहा कि इसके लिए बजट की जरूरत होगी.
इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को भी दिया जायेगा. मंत्री सोमवार को नेपाल हाउस स्थित पार्टी कार्यालय में विभाग की समीक्षा बैठक की. श्री सहिस ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने तय किया है कि एक दिन वृहत पैमाने पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
मंत्री ने चाईबासा के निवेटिया माइंस में उपलब्ध पेयजल का आकलन करने का निर्देश दिया. यह भी कहा गया है जांच कर बतायें कि माइंस का पानी पेयजल के लायक है कि नहीं. मंत्री ने वाटर हार्वेस्टिंग के मुद्दे पर वन, कृषि, जल संसाधन, ग्रामीण विकास विभाग, केंद्रीय जल बोर्ड की संयुक्त बैठक बुलाने का निर्देश दिया.
मंत्रियों से अपने सरकारी कार्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करने का आग्रह
बंद पड़े चापाकल बनेंगे रिचार्ज पिट : मंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य में जितने भी मृत प्राय: चापाकल हैं, उन्हें रिचार्ज पिट के रूप में बदल दें. इससे जल संरक्षण हो सकेगा. मंत्री ने निर्देश दिया कि हर घर नल-जल योजना के तहत एसटी-एससी के 12377 टोलों में अक्तूबर तक पीने का पानी पहुंचाया जायेगा. इसी तरह की व्यवस्था 2251 आदिम जनजाति टोलों में भी होगी.