झारखंड में 4000 बिरसा आवासों में कराया जायेगा गृह प्रवेश

कल्याण विभाग ने 100 दिनों के लिए लक्ष्य किया निर्धारित रांची : कल्याण विभाग ने अगले 100 दिनों के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित किया है. विभागीय मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने सूचना भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि अगले 100 दिनों के अंदर आदिम जनजाति के लिए बनाये गये चार हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 8:47 AM
कल्याण विभाग ने 100 दिनों के लिए लक्ष्य किया निर्धारित
रांची : कल्याण विभाग ने अगले 100 दिनों के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित किया है. विभागीय मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने सूचना भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि अगले 100 दिनों के अंदर आदिम जनजाति के लिए बनाये गये चार हजार बिरसा आवास में गृह प्रवेश करा लिया जायेगा.
वहीं इस दौरान 100 घुमकुड़िया भवन के उद्घाटन की बात भी उन्होंने कही. विभाग ने गुमला, रांची, सरायकेला, पश्चिम सिंहभूम और साहेबगंज में पांच नये नर्सिंग कॉलेजों के अलावा दुमका में अार्चरी (तीरंदाजी) ग्राउंड के उद्घाटन का भी लक्ष्य रखा है. विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग के सहयोग से जनजातीय बाहुल्य ग्रामीण इलाके में बस चालन का भी प्रस्ताव है.
विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया गया कि प्रेझा फाउंडेशन के सहयोग से संचालित गुरुकुल के प्रशिक्षित 50 बच्चे वोल्टास कंपनी के सहयोग से दुबई जायेंगे. बताया गया कि 20 जिलों के 25 गुरुकुल से प्रशिक्षित बच्चे देश-विदेश में पहले से भी कार्यरत हैं. श्रीमती मरांडी ने कल्याण स्कूलों की उपलब्धि भी बतायी व कहा कि हमारे 142 आवासीय विद्यालयों में 25348 बच्चे अध्ययनरत हैं, जिन्हें पठन-पाठन संबंधी बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है.
इसके लिए विद्यालयों में आइसीटी लैब (58 स्कूलों मे 12 करोड़ की लागत से अौर बनेंगे) बेहतर लाइब्रेरी व क्लास रूम बनाये गये हैं. इस पूरी व्यवस्था से बच्चों के करिकुलम (पाठ्यक्रम) तथा एक्सट्रा करिकुलम (अन्य गतिविधियों) में परिणाम व प्रदर्शन बहुत बेहतर हुआ है. विभाग के अन्य कार्यक्रम व योजनाअों की उपलब्धियां भी गिनायी गयी.
मंत्री ने दी अहम जानकारी
चालू वित्तीय वर्ष में छह नये एकलव्य विद्यालय शुरू होंगे.
सरहुल, करम पर्व और सोहराय पर विशेष पोस्टल कवर व विशेष डाक टिकट हुअा है जारी
खेलो इंडिया को गति देने के लिये खूंटी व गुमला में एस्ट्रोटर्फ का निर्माण होगा
कुल 104066.01 एकड़ जमीन के 61970 वन पट्टे जारी हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version