रांची : सबको साथ लेकर चले महागठबंधन : बेसरा
रांची : झारखंड पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि राज्य में लोकसभा की हार के बाद महागठबंधन को समीक्षा करनी चाहिए थी. इस पर विचार-विमर्श होना चाहिए था़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देना है, तो चार दलों के महागठबंधन से कुछ नहीं होनेवाला है़ चार दल मिल कर सीटों […]
रांची : झारखंड पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि राज्य में लोकसभा की हार के बाद महागठबंधन को समीक्षा करनी चाहिए थी. इस पर विचार-विमर्श होना चाहिए था़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देना है, तो चार दलों के महागठबंधन से कुछ नहीं होनेवाला है़
चार दल मिल कर सीटों का बंदरबांट न करें, बल्कि सभी को साथ लेकर चले़ं आदिवासी-मूलवासी, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संगठनों सहित झारखंड में संघर्ष करने वाली ताकतों को एकजुट करना होगा़ महागठबंधन एक-एक विधानसभा सीटों को लेकर रणनीति बनाये़ जातीय और सामाजिक समीकरणों को देख कर निर्णय ले़ श्री बेसरा ने विस चुनाव में बैलेट पर मतदान कराने की मांग की.