रांची :सिंडिकेट के आठ पदों के लिए 15 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
रांची : रांची विवि सिंडिकेट के आठ सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी. 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया. चुनाव 12 जुलाई को होगा. शिक्षक संवर्ग में सहायक प्राध्यापक के डॉ आरपी गोप,डॉ आनंद कुमार ठाकुर, डॉ रविभूषण साहू, डॉ बुद्धु उरांव, डॉ विनायक […]
रांची : रांची विवि सिंडिकेट के आठ सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी. 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया. चुनाव 12 जुलाई को होगा. शिक्षक संवर्ग में सहायक प्राध्यापक के डॉ आरपी गोप,डॉ आनंद कुमार ठाकुर, डॉ रविभूषण साहू, डॉ बुद्धु उरांव, डॉ विनायक लाल, डॉ हरि उरांव ने नामांकन पत्र जमा किया.
एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर वर्ग के डॉ एलके कुंदन, डॉ आशीष झा, डॉ ज्योति कुमार, डॉ एमसी मेहता ने नामांकन पत्र जमा किया. वहीं गैर शिक्षक संवर्ग में पूर्व विधायक रामचंद्र नायक, अटल पांडे, डॉ दीप नारायण जायसवाल, डॉ महाराजा सिंह व फूलचंद तिर्की ने नामांकन पत्र जमा किया. डॉ एमसी मेहता का निर्विारोध चुना जाना तय है. क्योंकि प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर संवर्ग से ओबीसी के लिए आरक्षित सीट से वे एकमात्र उम्मीदवार हैं.
10 को जारी होगी वैध प्रत्याशियों की सूची
सिंडिकेट चुनाव नामांकन की जांच नौ जुलाई को होगी. इसके बाद इसी दिन वैध नामांकन की सूची जारी की जायेगी. 10 जुलाई को नामांकन वापस लिये जायेंगे. इसी दिन वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी.