9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विधायक विकास मुंडा जेएमएम में होनेवाले थे शामिल, ऐन वक्त पर निर्णय टाला, जानें वजह

रांची : आजसू छोड़ चुके तमाड़ विधायक विकास मुंडा के झामुमो में शामिल होने की चर्चा कई दिनों से चल रही है. इसको लेकर श्री मुंडा पहले ही झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अपनी इच्छा भी जता चुके हैं. नौ जुलाई को बुंडू में विकास मुंडा के झामुमो […]

रांची : आजसू छोड़ चुके तमाड़ विधायक विकास मुंडा के झामुमो में शामिल होने की चर्चा कई दिनों से चल रही है. इसको लेकर श्री मुंडा पहले ही झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अपनी इच्छा भी जता चुके हैं. नौ जुलाई को बुंडू में विकास मुंडा के झामुमो में शामिल होने को लेकर तैयारी कर ली गयी थी.
हेमंत सोरेन, पूर्व विधायक अमित महतो समेत झामुमो के नेता व कार्यकर्ता भी बुंडू पहुंच गये थे. यहां पर स्व विधायक रमेश सिंह मुंडा के शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में स्व रमेश सिंह मुंडा के पुत्र विकास मुंडा को झामुमो में शामिल होना था, लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम में झामुमो में शामिल होने के फैसले को टाल दिया. उन्होंने झामुमो नेताओं से बातचीत की.
कहा कि वह कुछ दिन बाद एक बड़ी जनसभा कर झामुमो में शामिल होना चाहते हैं. इसके बाद इनका झामुमो में शामिल होने का कार्यक्रम टाल दिया गया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जब पत्रकारों ने विकास मुंडा से पूछा कि अाप कब झामुमो में शामिल होंगे? उन्होंने कहा : इंतजार करें. जब होगा अच्छा होगा.
जिस स्कूल में रमेश सिंह मुंडा की हुई थी हत्या,वहीं हुआ कार्यक्रम : स्व रमेश सिंह मुंडा स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
नौ जुलाई 2008 को इसी स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी थी. कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे समेत क्षेत्र के महिला-पुरुष शामिल हुए. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन समेत झामुमो नेताओं ने स्व मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान पौधरोपण भी किया गया. विकास मुंडा ने घोषणा करते हुए कहा कि 20 जुलाई से पहले कन्या विद्यालय बुंडू में लाइब्रेरी की स्थापना की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें